खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नए साल के मौके पर अपना नया एलबम 'ललकी ओढ़निया' लेकर आ रहे हैं. अपने नए एलबम के टाइटल सॉन्ग ललकी 'ओढ़निया ओढ़ले बानी' से उन्होंने यूट्यूब (YouTube)पर हंगामा बरपा दिया है. अभी तक इस गाने को यूट्यूब (YouTube) पर 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड किया गया है, जो कि काफी पॉपुलर हो रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं, जिसके चलते उनकी हर आने वाली फिल्म या सॉन्ग या चर्चा में बना रहता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को रिलीज किए हुए महज 5 दिन ही हुए हैं, लेकिन इन पांच दिनों में ही खेसारी लाल के इस गाने को लोगों को प्यार मिल रहा है.
खेसारी लाल याादव (Kheasari Lal Yadav) ना सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने गाने से भी भोजपुरी सिनेमा (Bhojuri Cinema) में छाए रहते हैं. इसलिए फैंस भी उनके गाने या फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार करते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने 'ललकी ओढ़निया' सॉन्ग में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की चर्चित अभिनेत्रियां काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का भी जिक्र किया है. वैसे भी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की केमिस्ट्री भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हमेशा ही कमाल करती आई है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने की बढ़ती लोकप्रियता देख एलबम के प्रोड्यूसर अनुमान लगा रहे हैं कि उनके हर गाने की तरह यह सॉन्ग वीडियो भी बहुत बड़ा हिट होने वाला है. 'ललकी ओढ़निया' गाने के बोल प्यारे लाल कवि जी, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है. इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है, जबकि इस एलबम को मनोज मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह एलबम आदिशक्ति फिल्म के बैनर तले रिलीज किया गया है.
इससे पहले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'गोली में डोली' यूट्यूब पर धमाल मचा रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं