भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने छठ पूजा (Chhath Puja 2019) के मौके पर धमाल मचा दिया है. उनका भोजपुरी सॉन्ग 'छपरा में छठ मनाएंगे' ( Chhapra Chhat Manayenge) फिर से वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव ने अपने सुपरहिट सॉन्ग 'ठीक है' (Thik Hai) की तर्ज पर इस गाने को बनाया है. छठ के मौके पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की सुपरहिट जोड़ी ने धमाल मचाती दिख रही है.
देखें VIDEO:
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के अलावा पवन सिंह (Pawan Singh), निरहुआ (Nirahua), काजल राघवानी, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे भी छठ खेसारी लाल यादव के मौके पर भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) लेकर आए हैं, जो खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार्स के इन छठ गीतों को यूट्यूब पर जमकर सुना जा रहा है.
सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस से फिर मचाई धूम, खूब देखा जा रहा Video
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस वीडियो को 3 करोड़ 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इस छठ गीत को खेसारी लाल यादव ने गाया है और इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. 'छपरा में छठ मनाएंगे' सॉन्ग को प्यारे लाल यादव 'कवि जी' और आजाद सिंह ने लिखा है. छठ महापर्व (Chhath 2018) कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. सूर्य की उपासना का यह महापर्व छठ चार दिनों तक होता है. छठ पूजा (Chhath Puja) में उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं