विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

खेसारी लाल यादव सावन पर लाए बोल बम का गाना, 'गेरुआ कलर सड़िया' का यूट्यूब पर तहलका- देखें वीडियो

सावन की शुरुआत से पहले ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने गाने 'गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी' से धमाल मचा दिया है.बोल बम का ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है.

खेसारी लाल यादव सावन पर लाए बोल बम का गाना, 'गेरुआ कलर सड़िया' का यूट्यूब पर तहलका- देखें वीडियो
सावन 2019: भोजपुरी मूवी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने से मचाया धमाल
नई दिल्ली:

सावन का महीना शुरू होने वाला है, जिसके लिए कांवड़ियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं जल्द ही 'बोल बम' से पूरा माहौल गुंजायमान  होने वाला है. सावन की शुरुआत से पहले ही भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने गाने 'गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी' से धमाल मचा दिया है. सावन के मौके पर आया खेसारी लाल यादव का यह गाना न सिर्फ सोशल मीडिया पर धमाका करने के लिए बल्कि कांवड़ यात्रा में भी रंग भरने के लिए काफी है. खेसारी लाल यादव का यह गाना लिरिक्स और म्यूजिक दोनों ही मामले में दमदार है. इतना ही नहीं, लोगों को यह गाना इतना पसंद आया है कि देखते ही देखते इस पर करीब 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए. 

टीवी सीरियल 'मैं भी अर्धांगिनी' के सेट पर बेकाबू हुई ये 'प्रेतात्मा', एक्ट्रेस को किया घायल

खेसारी लाल के इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यू-ट्यूब चैनल पर अप्लोड किया गया है. गाने में खेसारी लाल यादव गेरुआ टीशर्ट पहने और सिर पर गेरुआ साफा बांधकर बिल्कुल कांवड़ियों के रूप में नजर आ रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है. सावन के खास मौके पर आया यह गाना किसी को भी अपनी धुन पर झूमने के लिए मजबूर कर सकता है. 

स्वरा भास्कर के साथ ट्विटर पर हुई बदसलूकी तो मुंबई पुलिस का आया यह रिप्लाई

बता दें, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सावन पर कई कांवड़ भजन गाए हैं. भोजपुरिया अंदाज में गाया हुआ 'बाजे खेसारी के गाना' को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस गाने को लगभग 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव की आवाज इस गाने पर फिट बैठती है. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडेय ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक डायरेक्टर अभिनाश झा घुंघरू हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khesari Lal Yadav, Gerua Colour Ki Sadiya Kinle Bani, Bhojpuri Movie, Sawan 2019, Bol Bam Song, Bol Bam Ke Gaane, खेसारी लाल यादव, भोजपुरी मूवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com