भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की सुपरहिट जोड़ी ने फिल्मों में तो अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी ही है, साथ ही फैंस का भी खूब दिल जीता है. इसके साथ ही दोनों की केमेस्ट्री सोशल मीडिया पर भी अक्सर धमाल मचाती दिखाई देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी गाने पर साथ में ठुमका लगाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों का डांस और अंदाज तारीफ के लायक है. वैसे तो यह वीडियो किसी इवेंट के दौरान का है, लेकिन इसने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी खूब तहलका मचाया है.
सोशल मीडिया पर छाए हुए इस वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने ही जबरदस्त गाने 'सरसों के सगिया...' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में जहां काजल राघवानी व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव ब्लैक कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि फैंस दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद कर रहे हैं. और तो और इसमें दोनों का डांस इतना लाजवाब है कि फैन पेज से शेयर हुए इस वीडियो को करीब 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हमेशा ही कमाल करती आई है. भोजपुरी गाना हो या कोई फिल्म, दोनों की जोड़ी हमेशा कोई न कोई धमाल जरूर मचाती है. साल 2018 में आई उनकी फिल्म 'संघर्ष' ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता था. आने वाले समय में भी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी कई फिल्मों में साथ नजर आएंगे. खेसारी लाल यादव की फिल्मों के लिए वैसे भी लोग बेताब रहते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं