होली का त्योहार होली के गानों के बिना अधूरा है. हिंदी फिल्मों के गाने होली पर खूब सुने जाते हैं. पर आपको बता दें कि हिंदी के अलावा कुछ भोजपुरी गाने भी होली के लिए परफेक्ट हैं. अगर आपको भोजपुरी गानों का शौक है, तो अभी से ये प्लेलिस्ट तैयार कर लीजिए. भोजपुरी स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल के ये गाने सुनकर यकीनन आपके पैर थिरकने लगेंगे. भोजपुरी स्टार्स ने बीते कुछ समय में होली को देखते हुए अपने-अपने गाने रिलीज किए, जिनके व्यूज चंद दिनों में मिलियन पार पहुंच गए. कौन हैं वो गाने, चलिए जानते हैं.
कमरिया हिला रही है
पवन सिंह का गाना 'कमरिया हिला रही है' ब्लॉकबस्टर है. इस गाने में लॉरेन नजर आई हैं. पवन सिंह के साथ पवन देव ने गाने को अपनी आवाज दी है. इस गाने की म्यूजिक कंपोजर और लिरिसिस्ट पायल देव हैं. गाने को यू-ट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.
हमार बाड़े पति
हाल ही में रिलीज हुआ खेसारी लाल का गाना 'हमार बाड़े पति' हर जगह धूम मचा रहा है. यू-ट्यूब पर गाना ट्रेंडिंग है. रिलीज के महज 8 दिनों के अंदर ही इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. खेसारी के साथ शिल्पी राज ने मिलकर इस गाने को गाया है.
भौजी के बहिन रंगवइहे
अरविन्द अकेला कल्लू ने हाल ही में अपना होली सॉन्ग 'भौजी के बहिन रंगवइहे' रिलीज किया था. इस गाने को अरविन्द के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. यह गाना भी खूब पसंद किया गया है.
मरदा उरवलस गर्दा धूम मचान
होली के गानों में अक्षरा सिंह का गाना न हो, ऐसा हो सकता है क्या! अक्षरा का गाना 'सखी के मरदा उरवलस गर्दा धूम मचान' होली के लिए परफेक्ट है. अक्षरा ही इसकी सिंगर हैं.
असो के डललका
इस गाने को पवन सिंह और डिंपल सिंह ने मिलकर गाया है. होली के मौके पर आप इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. गाने को इस साल होली से पहले रिलीज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं