भोजपुरी की पहली वेब सीरीज (Bhojpuri Web Series) 'हीरो वर्दीवाला' (Hero vardiWala) का पहला गाना 'फुर्र से चिरैया उड़ जाई' (यहां देखें इस गाने का वीडियो) आज मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हो गया. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने डांस से धमाल मचा दिया है. भोजपुरी की पहली वेब सीरीज में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी नजर आएंगी. इस वेब सीरीज को महेश पांडे प्रोडक्शन एल एल पी द्वारा बालाजी टेलीफिल्म की सहयोगी कम्पनी ऑल्ट बालाजी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी हमेशा से धमाल मचाती आई हैं. इस बार भी उनसे धमाल की उम्मीद जताई जा रही है. (यहां देखें इस गाने का वीडियो)
आम्रपाली दुबे के वो 5 भोजपुरी डांस नंबर, जिन्होंने उन्हें बना दिया यूट्यूब क्वीन.. देखें Video
दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के इस गाने को निर्माता निर्देशक महेश पांडे ने बताया की इस गाने को मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में भव्य तरीके से शूट किया गया था. गाने के संगीतकार हैं ओम झा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव और इसे कोरियोग्राफ किया है रिकी गुप्ता ने. आपको बता दें गाने को ऑल्ट बालाजी के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के अलावा निरहुआ म्यूज़िक वर्ल्ड के यू ट्यूब चैनल (Nirahua Music World You Tube Channel) और फन एंटरटेन्मेंट के यू ट्यूब चैनल पर भी रिलीज़ किया गया है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ हसीन वादियों में हुए रोमांटिक, वायरल Video ने उड़ाया गरदा
'हीरो वर्दी वाला' (Hero VardiWala) में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) तेजस्वी प्रताप नाम के पुलिस ऑफ़िसर की भूमिका में हैं. वहीं, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) नैना मिश्रा के किरदार में हैं. भोजपुरी के कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज़ में विक्रांत सिंह राजपूत , संजय पांडे , मनोज टाइगर , सुधांशु सरन , समर्थ चतुर्वेदी , करण पांडे , बिनोद मिश्रा , सूर्या दवेदी , श्वेता वर्मा , डिप्टी तिवारी , कनक पांडे , चाहत शेख़ , सोनू पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं. हीरो वर्दी वाला का निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है जबकि सहयोगी निर्माता हैं मुकेश पांडे. कहानी लिखी है ख़ुद महेश पांडे ने जबकि स्क्रीन्प्ले में विक्रम खुराना और संवाद में उन्हें साथ मिला है धर्मेन्द्र सिंह का.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं