विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

Bhojpuri: शिल्पी राज और नीलम गिरी का नया धमाका, 'राजा जी खून कईद' की यूट्यूब पर धूम

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज जब भी कोई गाना लेकर आती हैं तो वो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर होता है. नीलम गिरी के साथ उनके नए सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है.

Bhojpuri: शिल्पी राज और नीलम गिरी का नया धमाका, 'राजा जी खून कईद' की यूट्यूब पर धूम
Bhojpuri: शिल्पी राज और नीलम गिरी की नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज जब भी कोई गाना लेकर आती हैं तो वो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर होता है. ऐसा ही उनके नए गाने के साथ भी है, इस सॉन्ग में शिल्पी राज और नीलम गिरी की सुपरहिट जोड़ी लौटी है. वे अपने गानों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वैसे भी शिल्पी राज के गाने मिलियन क्लब में ट्रेंड करते हैं. नीलम गिरी और शिल्पी राज के सभी गाने मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं. चाहे वो गरईया मछरी, गोदनवा या बदरवा हो सभी गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित हुए हैं.

अब एक बार फिर से इस जोड़ी का नया सांग 'राजा जी खून कईद' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें नीलम गिरी बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और इसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है. वैसे भी नीलम गिरी और शिल्पी राज की सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है. दोनों जब भी सोशल मीडिया में अपना कोई वीडियो शेयर करती है. तो उसे दर्शकों के लाखों लाइक और कमेंट मिलते हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'राजा जी खून कईद' के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिल्पी राज, लेखक विजय चौहान और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. 

नेशनल अवार्ड मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी: रणवीर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com