विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2018

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का गदर, यूट्यूब पर 7 लाख बार देखा गया Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के निर्देशक एवं निर्माता राजकुमार आर पांडेय की नई फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का ट्रेलर धुन म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से लॉन्च किया गया.

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का गदर, यूट्यूब पर 7 लाख बार देखा गया Video
भोजपुरी फिल्म Dulhan Chahi Pakistan Se 2 के ट्रेलर में एक्टर प्रदीप पांडे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का ट्रेलर रिलीज
यूट्यूब पर देखा गया 7 लाख बार
डायरेक्टर राजकुमार ने दिया बयान
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के मशहूर निर्देशक एवं निर्माता राजकुमार आर पांडेय की नई फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का ट्रेलर धुन म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च होते ही अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. राजकुमार पांडेय हमेशा अपनी सभी फिल्मों में कुछ न कुछ नया करते रहते है. राजकुमार बोले, 'मैं हमेशा अपनी सभी फिल्मों में इसलिए नयापन लाने की कोशिश करता हूं, क्योंकि हमारे जो भोजपुरी के अच्छे दर्शक हैं. उनको हमेशा एक ही खाना बार-बार परोसा जाये तो वह बोर हो जाते हैं इसलिए मैं अपनी हर फिल्मों में नया कारनामा करते रहता हूं.'

भोजपुरी एक्ट्रेस ने लाल साड़ी पहन सोफे पर लगाए ठुमके, खेसारी लाल यादव के गाने पर डांस हुआ वायरल

राजकुमार ने आगे कहा, ''इतना ही नहीं, मैं हमेशा नए कलाकारों को उनकी कला को सामने लाने का मौका भी देता हूं, इस फिल्म में हमारी जो एक्ट्रेस है सुरभि शुक्ल, उन्होंने पहली बार भोजपुरी फिल्म में काम किया है. इसके अलावा ट्रेलर में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल देव, अरुण बक्शी, राजू श्रेष्ठा को भी साइन किया है और सभी इसमें काम करके बेहद खुश हैं. 

देखें ट्रेलर-


Video: भोजपुरी एक्ट्रेस फैन्स से कर रही थीं बात, फिर बोलीं-दीदी दरवाजा बंद करो और फिर...

आपको बता दें, राहुल देव एक खलनायक के किरदार में उनकी पहली भोजपुरी फिल्म है. इससे यह पता चलता है कि राजकुमार ने जो कहा कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री का इतिहास बदलूंगा तो कहीं न कहीं यह सच होते हुए नजर आ रही है. फ्लॉप होने के सवाल पर राजकुमार ने जवाब दिया, 'फिल्म का हिट या फ्लॉप होना वो किसी अभिनेता या अभिनेत्री के हाथ में नहीं होता है, वो हमारे दर्शकों के हाथ में होता है. अगर मेरी फिल्म और कहानी अच्छी होगी तो फिल्म हिट भी होगी और लम्बे समय तक चलेगी.
 
kt5lpnc8
भोजपुरी के मशहूर निर्देशक एवं निर्माता राजकुमार आर पांडेय

सपना चौधरी को इस स्टाइल मे देखा तो भूल जाएंगे फिरंगी मेम, काले चश्मे में यूं दिखा देसी स्वैग

भोजपुरी के स्टाइलिश स्टार कहे जाने वाले अभिनेता प्रदीप पांडेय (चिंटू), बॉलीवुड मशहूर अभिनेता राहुल देव, सुरभि शुक्ला, गार्गी (प्रियंका) पंडित, शुभी शर्मा, अरुण बक्शी, संजय पांडेय, राजू श्रेष्ठ, मोनालिसा, अनूप अरोरा, शकीला मजीद , केके गोस्वामी, शुभम तिवारी, आदित्य ओझा, इशरत खान, अली खान, राजेश पांडेय, संजीव मिश्रा, प्रेम दुबे, पुष्पा वर्मा आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का डिजिटल प्रमोशन BFILMS ( DIGITAL MEDIA ) कर रही है.

...और भी हैं भोजपुरी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: