भोजपुरी सिनेमा के कलाकार होली के मौके पर अपने भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) से फैंस को सौगात देते हैं. इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लेकर निरहुआ (Nirahua) और पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन होली के मौके पर एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) जमकर वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) ने उत्तर प्रदेश और बिहार मे महफिल लूट ली है. सबकी जुबां पर यह भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) चढ़ रहा है. इस गाने का टाइटल 'रंगे के भूखाइल बानी' (Range Ke Bhukhaeel Bani) है और इस गाने को प्रवेशलाल यादव और शुभी शर्मा ने गाया है.
सपना चौधरी के डांस ने फिर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
देखें वीडियो:
होली के मौके पर वैसे भी भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) की डिमांड काफी बढ़ जाती है. 'रंगे के भूखाइल बानी' (Range Ke Bhukhaeel Bani) फिल्म अभिनेता और निर्माता प्रवेश लाल यादव और ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा ने ऐसे तो कई फिल्में साथ की हैं, लेकिन इस बार होली में दर्शक की डिमांड पर पहली बार दोनों ने होली गीत गाया है. गाने का नाम है 'रंगे के भूखाइल बानी', जिसे निरहुआ एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर अपलोड किया गया है. शुभी शर्मा और प्रवेशलाल यादव की जोड़ी सिनेमा घरो में बहुत ही हिट है, दोनों ने कई फिल्मे साथ में की हैं.
भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के बोल भी जबरदस्त हैं. इस गाने को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस संबंध में प्रवेशलाल यादव का कहना है, केवल दर्शक ही किसी को स्टार या सुपरस्टार बनाते हैं. इसलिए हम अक्सर अपनी फिल्में भी इसी तरह की बनाते हैं जो दर्शको को पसंद हो. फिल्मों के नाम जिसके निर्माता प्रवेशलाल यादव है: 'बॉर्डर', 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3', 'घूंघट में घोटाला', 'निरहुआ रिक्शावाला', 'हीरो', 'औलाद', 'दिल', 'राम लखन', 'आशिक आवारा' जैसे बहुत सी फिल्मों के निर्माता हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं