Bhojpuri Song: भोजपुरी सितारों ने होली से पहले ही होली गीतों की बौछार लगा दी है. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) होली के मौके पर नया सॉन्ग 'बानी हम शादी सुदा हो (Bani Hum Shaadi Suda Ho)' लेकर आए हैं. इस भोजपुरी होली गीत ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस भोजपुरी होली गीत (Bhojpuri Holi Song) को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसमें आयशा कश्यप ने भी अपने हाथ दिखाए हैं. इस सॉन्ग के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं तो म्यूजिक मधुकर आनंद का है.
हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav Song) के गाने 'काजर का के चले चितकबरी' (Kajar Ka Ke Chale Chitkabri) ने भी धूम मचा दी थी. यह भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) हाल ही में रिलीज हुआ और इसने जबरदस्त तरीके से धमाल मचाया हुआ है. वैसे भी उनका कोई भी सॉन्ग जमकर धूम मचाता है.
मोहन भागवत के बयान पर बॉलीवुड डायरेक्टर का Tweet बोले- तो मोहनजी के मुताबिक हम अशिक्षित रहें...
विराट कोहली से बिछड़कर दुखी हुईं अनुष्का शर्मा, Photos शेयर कर बोलीं- आपको लगता है कि गुड बाय...
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे नृतक भी हैं. शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन आज वो भोजपुरी के सबसे सितारों में से एक हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं