Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने अपनी आने वाली कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लल्लू की लैला' को मनोरंजन का जखीरा बताया है. निरहुआ (Nirahua) की 'लल्लू की लैला' इस हफ्ते 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस दिन नेशनल अवार्ड जीत चुके अभिनेता आयुषमान खुराना की एक बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज होने वाली है, लेकिन निरहुआ का मानना है कि इससे उनकी फिल्म ‘लल्लू की लैला' को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि दोनों अलग जॉनर की फिल्में हैं. भोजपुरिया दर्शकों का प्यार 'लल्लू की लैला' को मिलने वाला है.
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) ने कहा कि 'लल्लू की लैला' के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है, जिससे हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. फिल्म को रिलीज करने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हम खासकर महिला दर्शकों से कहना चाहते हैं कि 'लल्लू की लैला' पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है, तो वे एक दम मिस न करें और फिल्म जरूर देखें.
गौरतलब है कि वर्ल्ड वाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म 'लल्लू की लैला' के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक सुशील उपाध्याय हैं. भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'लल्लू की लैला' की कहानी संजय राय की है. फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ (Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), यामिनी सिंह, कनक पांडे, सुशील सिंह, संजय पांडेय लीड में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं