Bhojpuri cinema: सावन के महीने में फिर हिट हो रहा है कल्पना पटवारी का ये सॉन्ग
नई दिल्ली:
सावन (Sawan 2018) का महीना शुरू हो चुका है, और श्रद्धालु कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं. बाबा भोले और बोल बम की गूंज है. ऐसे में भोजपुरी (Bhojpuri) का एक पुराना गीत काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने ने भोजपुरी सिंगर को लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुंचा दिया था. कल्पना पटवारी का 2003 का सॉन्ग 'ऐ गणेश के पापा' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) के इस भोजपुरी सॉन्ग को टी-सीरीज ने रिलीज किया था, और इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सावन और कांवड़ के इस माहौल में इस गाने को फिर से सुना जा रहा है.
Video: अक्षरा सिंह का ये अंदाज देख आप भी कहेंगे 'बोल बम', सावन में कांवड़ सॉन्ग से मचाई धूम
कल्पना पटवारी असम की रहने वाली लोक गायिका हैं और उन्होंने भोजपुरी संगीत को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है. कल्पना पटवारी ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा से संगीत की शिक्षा ली है. कल्पना ने भोजपुरी संगीत को अलग पहचान दिलाई और उन्होंने अश्लीलता से कोसों दूर ले जाकर खुद के साथ ही भोजपुरी संगीत को भी एक नये मुकाम पर पहुंचाया. कल्पना को 'भोजपुरी क्वीन' भी कहा जाता है. दिलचस्प यह है कि कल्पना 4 साल की उम्र से ही परफॉर्म कर रही हैं.
ट्यबूवेल के पानी में खेलती नजर आई ये सिंगर, बोली- ठंडा ठंडा पानी...Video हुआ वायरल
खुल गया भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की खूबसूरती का राज, सदा जवान रहने के लिए करती हैं ये काम...
कल्पना का जन्म असम के बारपेटा में हुआ था और वे इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट हैं. 39 वर्षीया कल्पना ने लखनऊ से संगीत विशारद भी कर रखा है. कल्पना पटवारी को पूर्वी, कजरी, सोहर, विवाह गीत, चैत और नौटंकी गायकी में महारत हासिल है. कल्पना ने भिखारी ठाकुर पर भी खूब काम किया है. कल्पना बॉलीवुड में भी अपनी गायकी के हाथ दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सावन के महीने में अंजना सिंह का आया 'नागराज' पर दिल, बोलीं- बलम मोरे इलायची के दाना...देखें Video
Video: अक्षरा सिंह का ये अंदाज देख आप भी कहेंगे 'बोल बम', सावन में कांवड़ सॉन्ग से मचाई धूम
कल्पना पटवारी असम की रहने वाली लोक गायिका हैं और उन्होंने भोजपुरी संगीत को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है. कल्पना पटवारी ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा से संगीत की शिक्षा ली है. कल्पना ने भोजपुरी संगीत को अलग पहचान दिलाई और उन्होंने अश्लीलता से कोसों दूर ले जाकर खुद के साथ ही भोजपुरी संगीत को भी एक नये मुकाम पर पहुंचाया. कल्पना को 'भोजपुरी क्वीन' भी कहा जाता है. दिलचस्प यह है कि कल्पना 4 साल की उम्र से ही परफॉर्म कर रही हैं.
ट्यबूवेल के पानी में खेलती नजर आई ये सिंगर, बोली- ठंडा ठंडा पानी...Video हुआ वायरल
खुल गया भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की खूबसूरती का राज, सदा जवान रहने के लिए करती हैं ये काम...
कल्पना का जन्म असम के बारपेटा में हुआ था और वे इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट हैं. 39 वर्षीया कल्पना ने लखनऊ से संगीत विशारद भी कर रखा है. कल्पना पटवारी को पूर्वी, कजरी, सोहर, विवाह गीत, चैत और नौटंकी गायकी में महारत हासिल है. कल्पना ने भिखारी ठाकुर पर भी खूब काम किया है. कल्पना बॉलीवुड में भी अपनी गायकी के हाथ दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं