
Bhojpuri: मनोज तिवारी ने गाया 'बोल बम' का गाना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सावन पर मनोज तिवारी ने गाया था गाना
लोगों को खूब आया था पसंद
फिर बढ़ी लोगों में डिमांड
आम्रपाली दुबे ने बनाया 70 शादियों का रिकॉर्ड तो यूं डांस करके मनाया जश्न- देखें Video
देखें वीडियो-
मनोज तिवारी 'मृदुल' का सावन के सुहावने मौसम में बोल बम के नारे वाले गाने भी काफी प्रचलित है. उन्होंने कांवड़ का भोजपुरी गाना 'बैजू बाबा कइले बाड़े फोन..' गाया था. यह गाना आज भी काफी मशहूर है और भगवान शंकर के भक्त इसे बजाते हुए कांवड़ धाम की यात्रा करते हैं. बोल बम का गाना काफी मशहूर हुआ था. इस वीडियो को आज से 7 साल पहले यूट्यूब पर टी-सीरीज भक्ति सागर चैनल पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख बार देखा जा चुका है. बोल बम और कांवड़ से जुड़े कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. बता दें, भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव ने अपने प्रोडक्शन निरहुआ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनरतले 'कांवड़ के पावर' गाना गाया है. इस गाने में निरहुआ ने खुद भगवान शंकर का लुक लिया है और उनके साथ भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी हैं.
उधर, कल्पना पटवारी के 2003 के कांवड़ भजन 'ऐ गणेश के पापा' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) के इस भोजपुरी सॉन्ग को टी-सीरीज ने रिलीज किया था, और इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सावन और कांवड़ के इस माहौल में इस गाने को फिर से सुना जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं