भोजपुरी फिल्मों की प्रोड्यूसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने हाल ही में भोजपुरी फिल्मों में काम करने को लेकर अपना रुख साफ किया है. दरअसल, एक्ट्रेस से जब एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या वो भोजपुरी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी तो इस पर नीतू ने जवाब दिया. नीतू (Neetu Chandra) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'नहीं सिर्फ प्रोड्यूस करूंगी, वो भी अपने भाई के साथ क्योंकि वो अकेला ऐसा बिहार का डायरेक्टर है जिसने पूरी फिल्म बिहार में शूट की वो भी पूरी कास्ट और क्रू के साथ और इस फिल्म के लिए उसने नेशनल अवार्ड भी जीता.'
कश्मीर के हालात पर भड़के बॉलीवुड डायरेक्टर, मोदी सरकार को कही ये बात
No,only in producing that to only wd my brother because he is d only National awarded director from Bihar to shoot a whole film in Bihar including d cast n crew, all from Bihar.I won't work with anyone who has ever maligned the name of Bihar in any capacity. Thanks for asking https://t.co/HiXuO4cLRX
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) August 29, 2019
नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने आगे कहा, 'मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम नहीं करूंगी जिसने कभी भी किसी भी तरीके से बिहार का नाम खराब किया है. हालांकि इस बारे में पूछने के लिए आपका शुक्रिया.' बता दें नीतू चंद्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'गरम मसाला (Garam Masala)' से की थी. इस फिल्म में नीतू अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं थीं.
Kumkum Bhagya Written Update: अपनी जान लेने पर उतारू है आलिया, 'कुमकुम भाग्य' में मचेगा जमकर हंगामा
फिल्म 'गरम मसाला' में नीतू ने 'स्वीटी' का किरदार निभाया था. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद एक्ट्रेस 'ट्रेफिक सिग्नल (Traffic Signal)', 'रन' और 'नौ प्रोब्लम' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी. हालांकि बाद में उनका रुख साउथ की फिल्मों की तरफ हो गया. बता दें नीतू एक नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर भी रह चुकी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा में प्रोड्यूसर हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं