- टाटा मोटर्स ने 90 के दशक की आइकॉनिक SUV टाटा सिएरा का नया मॉडर्न वर्जन भारत में लॉन्च किया है
- कार में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं
- 16 दिसंबर से नई सिएरा की बुकिंग शुरू होगी और डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से ग्राहकों को मिलनी शुरू होगी
Tata Motors Sierra SUV Launch: 90 के दशक की सबसे आइकॉनिक SUV, टाटा सिएरा (Tata Sierra), आखिरकार एक मॉडर्न अवतार में भारत की सड़कों पर उतर चुकी है. कंपनी ने इसे 'लीजेंड का पुनर्जन्म' बताते हुए ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.49 लाख रखी गई है. भले ही यह लॉन्च फिलहाल पेट्रोल और डीजल (ICE) इंजन ऑप्शन के साथ हुआ है, लेकिन टाटा मोटर्स ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (Sierra EV) भी जल्द ही कंपनी के acti.ev प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा.
Photo Credit: Tata Motors
पावर और परफॉर्मेंस
पुरानी सिएरा की झलक देने वाली इस नई SUV में दमदार इंजन दिए गए हैं.
- इसमें नया 1.5 लीटर TGDi हाइपीरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 170 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
- इसके अलावा, 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
- ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प दिया गया है.
दमदार हैं फीचर्स
टाटा ने इस गाड़ी को नोस्टाल्जिया और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मिक्स बनाया है.
5G कनेक्टिविटी
यह भारत की पहली ICE कार है जिसमें इन-बिल्ट 5G कनेक्टिविटी दी गई है.
साउंड सिस्टम
प्रीमियम म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) साउंड सिस्टम दिया गया है.
लग्जरी टच
ओरिजिनल सिएरा की ग्लास-हाउस डिजाइन की याद दिलाते हुए इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ दिया है.
प्रीमियम फीचर्स की कमी नहीं
साथ ही, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं.
सेफ्टी 'बियॉन्ड 5 स्टार
सेफ्टी के मामले में, टाटा ने इसे '5 स्टार से भी आगे' (Beyond 5 Star) रेटिंग लायक बताया है. इसमें 6 एयरबैग्स (Six Airbags) और बच्चों की सुरक्षा के लिए आइसोफिक्स (Isofix) माउंट्स दिए गए हैं.
कितनी है कीमत
टाटा सिएरा की कीमत की बात करें तो कंपनी ने शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.49 लाख रखी है.
कब से शुरू हो रही बुकिंग
अगर आप इस नई लेजेंड को अपने घर लाना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी.














