नीरज चोपड़ा ने उसैन बोल्ट को छोड़ा पीछे, इस मामले में बना दिया विश्व रिकॉर्ड

नीरज ने 13 महीनों के अंदर ओलंपिक गोल्ड , विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक और डायमंड लीग चैंपियन बनकर विश्व भर में भारत का नाम रौशन किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नीरज चोपड़ा ने उसैन बोल्ट को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) साल 2022 में एक विश्व रिकॉर्ड बनाकर जमैका के मशहूर धावक उसैन बोल्ट से आगे निकल गए हैं. और वो रिकॉर्ड ये है कि नीरज चोपड़ा पर साल 2022 में विश्व में सबसे ज्यादा आर्टिकल लिखे गए हैं. और इस मामले में ही उन्होंने उसैन बोल्ट को पीछे छोड़ा है. दरअसल साल 2022 में ओलंपिक स्वर्म पदक विजेता नीरज चोपड़ा पर कुल 812 आर्टिकल लिखे गए, जो कि विश्व भर के सभी एथलीटों में सबसे ज्यादा हैं. इसके अलावा इस साल की शुरुआत में नीरज डायमंड लीग का खिताब अपने नाम करने वाले पहले भारतीय बने थे. 

विश्व एथलेटिक्स संघ (WWA) के द्वारा जारी की गई सूची में नीरज को पहला स्थान मिला है. वहीं उसैन बोल्ट पर इस साल 574 आर्टिकल लिखे गए हैं. बता दें कि नीरज चोपड़ा पिछले कुछ समय से ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने साल 2020 में सेंट्रल नॉर्थ वेस्ट लीग मीटिंग में गोल्ड मैडल जीता, इसके बाद साल 2021 में मीटिंग सिडेड डे लिस्बोआ में स्वर्ण पदक, साल 2021 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीता. वहीं इसी साल सितंबर में नीरज डायमंड लीग के फाइनल में पदक जीतकर इतिहास रचा था. 

खास बात ये है कि नीरज ने 13 महीनों के अंदर ओलंपिक गोल्ड , विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक और डायमंड लीग चैंपियन बनकर विश्व भर में भारत का नाम रौशन किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का बड़ा कारनामा, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रचा इतिहास

Watch: लाइव मैच में रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, एक गेंद पहले ही बता दिया था बैटर होगा आउट

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article