
Moles On Body: सामुद्रिक शास्त्र और लक्षण विज्ञान में शरीर पर मौजूद तिलों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार शरीर पर बने ये छोटे-छोटे चिन्ह व्यक्ति के स्वभाव, सोच, भाग्य और जीवन की दिशा के बारे में कई बड़े संकेत देते हैं. यही कारण है कि तिलों (Til Kyon Hote Hain) को केवल ब्यूटी से नहीं, बल्कि भविष्य और पर्सनैलिटी से जोड़कर भी देखा जाता है. चेहरे, हाथ, पैर और शरीर के अलग अलग हिस्सों पर मौजूद तिल अलग अलग प्रभाव दिखाते हैं. तिल (body til ke fayde) का रंग, आकार और उसका स्थान ये बताने में मदद करता है कि व्यक्ति के जीवन में धन, संबंध, स्वास्थ्य और संघर्ष किस तरह के रहेंगे.
यह भी पढ़ें: घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है? ज्योतिर्विद ने बताया- कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए
चेहरे और शरीर पर तिलों का रहस्य (Meaning of Moles on Face and Body)
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे पर मौजूद तिल व्यक्ति के भाग्य से गहराई से जुड़े होते हैं. गालों पर तिल अट्रैक्टिव बनाता है, ऐसे लोग दूसरों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं और अक्सर आर्थिक रूप से भी मजबूत होते हैं.
नाक पर तिल
नाक पर तिल अनुशासन, मेहनत और नियमों का पालन करने वाले स्वभाव को दर्शाता है. हालांकि इसके साथ जीवन में संघर्ष भी बढ़ सकता है.
माथे पर तिल
माथे पर तिल ये संकेत देता है कि व्यक्ति को जीवन की शुरुआत में मेहनत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन समय के साथ उसे कामयाबी, मान सम्मान और समृद्धि प्राप्त होती है.
होंठों पर तिल
होठों पर तिल प्रेमी और रोमांटिक बनाता है. हालांकि ऐसे लोग प्रेम संबंधों में ज्यादा स्थिर नहीं रहते.
शरीर के अन्य हिस्सों पर तिल
- चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर मौजूद तिल भी जरूरी माने गए हैं. हथेली के ठीक बीच में तिल होना धन, समृद्धि और आरामदायक जीवन का संकेत देता है. वहीं, उंगलियों या हथेली के पर्वतों पर तिल होने से संबंधित ग्रह कमजोर माना जाता है.
- पैरों में तिल व्यक्ति के ज्यादा घूमने फिरने और एक जगह स्थिर न रहने की ओर इशारा करता है.
- छाती पर तिल सुखी पारिवारिक जीवन और इमोशनल स्टेबिलिटी का संकेत देता है.
- पेट पर तिल धन तो देता है लेकिन साथ ही स्वास्थ्य संबंधी उतार चढ़ाव भी ला सकता है.
लाल तिल का महत्व (Significance of Red Moles)
लाल रंग के तिल को सामुद्रिक शास्त्र में विशेष स्थान दिया गया है. माना जाता है कि लाल तिल शुभ और अशुभ दोनों तरह के प्रभाव दे सकता है. चेहरे पर लाल तिल होने से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव या परेशानियां आ सकती हैं. आर्म्स पर लाल तिल व्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है और धन कमाने की क्षमता बढ़ाता है. छाती पर लाल तिल विदेश यात्रा और अच्छी कमाई से जुड़ा माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.