
Dustbin Vastu Tips: घर की किचन को सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं माना जाता, बल्कि ये पूरे घर की ऊर्जा से जुड़ी होती है. वास्तु शास्त्र में किचन को बहुत अहम स्थान बताया गया है, क्योंकि यहीं से परिवार की सेहत और सुख-शांति जुड़ी होती है. आजकल ज्यादातर लोग सुविधा के लिए किचन में ही डस्टबिन रखते हैं. लेकिन कई लोग ये नहीं जानते कि डस्टबिन की गलत जगह घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ा सकती है. इसका असर धीरे-धीरे घर के माहौल, रिश्तों और मानसिक शांति पर पड़ने लगता है. कई बार साफ-सफाई के बावजूद घर में भारीपन या चिड़चिड़ापन महसूस होता है. ऐसे में किचन में रखे डस्टबिन की दिशा और उसकी स्थिति भी एक वजह हो सकती है, इसलिए डस्टबिन को लेकर वास्तु के नियम जानना जरूरी माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Shastra: घर में कितनी होनी चाहिए खिड़कियां? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र और जरूरी नियम
किचन में डस्टबिन रखें या नहीं (Keep Dustbin In Kitchen Or Not)
वास्तु की दृष्टि से किचन में डस्टबिन रखना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मां अन्नपूर्णा की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि अगर मजबूरी में डस्टबिन किचन में रखना ही पड़े, तो कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
कहां रखें डस्टबिन? (Best Direction For Dustbin)
डस्टबिन रखने के लिए घर की दक्षिण दिशा या दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण को सबसे सही माना गया है. इस दिशा से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है, इसलिए यहां डस्टबिन रखना सुरक्षित माना जाता है.
इन दिशाओं में न रखें डस्टबिन (Wrong Direction For Dustbin)
भूल से भी उत्तर दिशा में डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से दरिद्रता, झगड़े और मानसिक अशांति बढ़ सकती है. इसके अलावा मंदिर के नीचे या पास डस्टबिन रखना भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान (Important Vastu Tips)
डस्टबिन हमेशा ढक्कन वाला होना चाहिए. उसे रोज खाली करें और साफ रखें, ताकि गंदगी जमा न हो. साफ-सफाई रखने से नकारात्मक ऊर्जा अपने आप कम हो जाती है और घर का माहौल हल्का बना रहता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.