
Visphotak Yog 2026: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर गहरा असर माना जाता है. जब कोई शक्तिशाली ग्रह अपनी राशि बदलता है या किसी अन्य प्रभावशाली ग्रह के साथ युति बनाता है, तो उसका प्रभाव कई स्तरों पर देखने को मिलता है. साल 2026 में फरवरी के महीने में मंगल और राहु का संयोग कुंभ राशि में बनने जा रहा है. ये युति ज्योतिष में विस्फोटक योग (Visphotak Yog Kya Hota Hai) कहलाती है. इसका असर केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज और वातावरण में भी बेचैनी बढ़ा सकता है. कुछ राशियों के लिए ये समय खास तौर पर सावधानी बरतने का संकेत दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2026: सकट चौथ की पूजा के दौरान करें ये सरल सा उपाय, भगवान गणेश होंगे प्रसन्न, पूरी होगी हर मनोकामना
विस्फोटक योग 2026 क्या है?
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार मंगल 23 फरवरी 2026 को सुबह 11:57 बजे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 2 अप्रैल 2026 तक वहीं रहेंगे. कुंभ राशि में पहले से ही राहु मौजूद होंगे. मंगल ऊर्जा, साहस और गुस्से का कारक ग्रह है. जबकि राहु भ्रम और अचानक घटनाओं से जुड़ा होता है. जब ये दोनों साथ आते हैं, तो परिस्थितियां तेजी से बिगड़ सकती हैं. इसी युति को विस्फोटक योग कहा जाता है, जो तनाव, टकराव और नुकसान की संभावना बढ़ा देता है.
1. मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि वालों के लिए ये योग ग्यारहवें भाव में बनेगा, जो आय, लाभ और मित्रों से जुड़ा होता है. इस दौरान कमाई से जुड़े मामलों में रुकावट आ सकती है. दोस्तों या जान-पहचान के लोगों से धोखा मिलने की आशंका रहेगी. इनवेस्टमेंट सोच-समझकर करें, क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसान दे सकता है. भावनाओं में बहकर कोई बड़ा कदम उठाने से बचें.
2. धनु राशि पर प्रभाव
धनु राशि के जातकों के लिए ये योग तीसरे भाव को प्रभावित करेगा. ये भाव साहस, बातचीत, यात्राओं और भाई-बहनों से जुड़ा होता है. इस समय वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होगा. छोटी सी बात पर विवाद बढ़ सकता है. भाई-बहनों से मतभेद, कानूनी उलझनें और यात्रा में परेशानी हो सकती है. हर काम को सोच-समझकर और शांति से करें.
3. मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए ये विस्फोटक योग दूसरे भाव में बनेगा, जो धन, परिवार और बोलचाल का संकेत देता है. अचानक खर्च बढ़ सकते हैं और पैसों को लेकर चिंता रह सकती है. परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है. कठोर शब्द रिश्तों में दूरी ला सकते हैं, इसलिए मीठी और संयमित भाषा का प्रयोग करें. आर्थिक फैसलों में अतिरिक्त सावधानी जरूरी है.
विस्फोटक योग से बचाव के उपाय
इस योग के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का नियमित पाठ करें. मंगलवार और शनिवार को दान-पुण्य करना लाभकारी है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.