• होम
  • ज्योतिष
  • वास्तु एक्सपर्ट ने बताया सप्ताह के सात दिन पहनिए अलग-अलग रंग, जानिए किस दिन कौन सा कलर है शुभ

वास्तु एक्सपर्ट ने बताया सप्ताह के सात दिन पहनिए अलग-अलग रंग, जानिए किस दिन कौन सा कलर है शुभ

Color therapy : किस दिन कौन सा रंग पहनना है इसकी जानकारी वास्तु एक्सपर्ट बिंदु शांगरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज (Vastu expert Bindu Shangari) पर वीडियो शेयर करके दी है, तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं उसके बारे में.

Written by , Edited by Updated : June 08, 2023 7:55 AM IST
वास्तु एक्सपर्ट ने बताया सप्ताह के सात दिन पहनिए अलग-अलग रंग, जानिए किस दिन कौन सा कलर है शुभ
हरा रंग (green color) पहनने से अगर आप लंबे समय से तनाव ग्रस्त हैं तो यह आपको खुशी प्रदान करेगा.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Importance of color in vastu : आज हम बात करेंगे कलर थेरेपी (color therapy) के बारे में. इसको दिमाग में रखते हुए आपको पूरे सप्ताह कपड़े पहनने हैं. ऐसा करने से आपके जीवन में बड़े बदलवा आएंगे. लंबे समय से चली आ रही परेशानी से काफी हद तक राहत मिल सकती है. किस दिन कौन सा रंग पहनना है इसकी जानकारी वास्तु एक्सपर्ट बिंदु शांगरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज (Vastu expert Bindu Shangari) पर वीडियो शेयर करके दी है, तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं उसके बारे में.

किस दिन कौन सा रंग पहनें | kis din kaunsa rang pahaney

बिंदू बताती हैं कि सोमवार को पहनिए सफेद रंग, मंगलवार को लाल रंग, बुधवार हरा रंग, गुरुवार को पीला रंग, शुक्रवार को पहनिए गुलाबी या सफेद, शनिवार को ग्रे या ब्लू कलर और सप्ताह के पहले दिन पहनिए यानी रविवार को संतरा यानी ऑरेंज कलर. ये सारे कलर आपके जिंदगी में रंग भरने का काम करेंगे. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता, सुख-शांति और समृद्धि आएगी. इस कलर थेरेपी को अपनाने से आपका दिमाग भी शांत रहेगा. 

किस रंग का क्या मतलब है

हरा रंग (green color) पहनने से अगर आप लंबे समय से तनाव ग्रस्त हैं तो यह आपको खुशी प्रदान करेगा. इससे आपकी मनोदशा में सुधार होता है, लाल रंग (red color therapy) से आपको मेंटल पीस मिलेगा साथ ही इससे ब्लड सेल्स पर भी अच्छा असर पड़ता है. वहीं, पीला रंग (yellow color) पहनने से आपकी बुद्धि का विकास होता है, आप शार्प बनते हैं. जबकि नीला रंग (blue color) पहनने से आपके दिमाग में होने वाली उथल पुथल शांत होती है. यह रंग बहुत ही ठंडा माना जाता है. सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. गुलाबी रंग आँखों को ठंडक प्रदान करता है, इससे आपके मन में प्यार और दया का संचार होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"