Shani Margi Dhanteras 2022: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता बताया गया है. सभी 9 ग्रहों में सबसे धीमी चाल शनि की होती है. शनि देव किसी एक से दूसरी राशि में जाने में ढाई साल का वक्त लगाते हैं. ऐसे में शनि देव को 12 राशियों का एक चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लगता है. आगामी 23 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन शनि देव मार्गी होने जा रहे हैं. अब तक शनि देव मकर राशि में वक्री अवस्था में मौजूद हैं. शनि देव के मार्गी होने कुछ राशियों की तकदीर बदल सकती है. यानी कुल मिलाकर शनि का मार्गी होना कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ मना जा रहा है. आइए जानें कि शनि-मार्गी किन राशियों के लिए शुभ है.
शनि-मार्गी इन 4 राशियों के लिए है शुभ
कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो शनि-मार्गी कुंभ राशि के लिए भी शुभ रहेगा. इस दौरान साझेदारी वाले व्यापार से धन लाभ का योग बनेगा. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. पिता से आर्थिक लाभ मिल सकता है. धनतेरस पर बिजनेस से आर्थिक लाभ होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
मीन राशि- इस राशि के संबंधित जातकों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ साबित हो सकता है. शनि देव की कृपा से इस दौरान रुके हुए काम पूरे होंगे. जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें इस गोचर से विशेष लाभ हो सकता है. परिवार में खुशहाली का महौल रहेगा. धनतेरस के दिन बिजनेस से धन लाभ की प्रबल संभावना है. नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा. कार्यस्थाल से कुछ अच्छा गिफ्ट मिल सकता है.
मकर राशि- इस राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ माना जा रहा है. शनि के मार्गी होने से बिजनेस में आर्थिक लाभ का भरपूर अवसर मिल सकता है. इसके साथ ही धनतेरस पर निजी व्यापार में धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. किसी बड़े आर्थिक निवेश से लाभ का योग है. इसके साथ ही इस दिन लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा.
वृषभ राशि- शनि के मार्गी होने के परिणामस्वरूप इस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा. शनि गोचर की पूरी अवधि में नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे. इसके साथ ही जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा. यात्रा से लाभ हो सकता है. इसके अलावा इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धनतेरस पर धन लाभ का खास योग है. निवेश के लिए यह समय अनुकूल हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़