• होम
  • ज्योतिष
  • प्रेमानंद महाराज ने बताया पूजा घर की ये गलतियां बन सकती हैं गरीबी का कारण, आप भी आज ही कर लें सुधार

प्रेमानंद महाराज ने बताया पूजा घर की ये गलतियां बन सकती हैं गरीबी का कारण, आप भी आज ही कर लें सुधार

संत प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार कई बार लोग पूरी निष्ठा से पूजा करते हैं, फिर भी उन्हें उसका फल नहीं मिलता. इसके पीछे पूजा घर से जुड़ी अनजानी गलतियां हो सकती हैं.

Written by Updated : December 22, 2025 3:42 PM IST
प्रेमानंद महाराज ने बताया पूजा घर की ये गलतियां बन सकती हैं गरीबी का कारण, आप भी आज ही कर लें सुधार
प्रेमानंद महाराज
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Premanand Ji Maharaj: घर का पूजा मंदिर केवल आस्था का स्थान नहीं होता, बल्कि इसे पूरे घर की एनर्जी का केंद्र माना जाता है. वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा घर (puja ghar me kya nahin rakhna chahiye) में रखी गई वस्तुएं घर की सुख-समृद्धि से जुड़ी होती हैं. संत प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार कई बार लोग पूरी निष्ठा से पूजा (Puja Karne Ke Niyam) करते हैं, फिर भी उन्हें उसका फल नहीं मिलता. इसकी जगह नुकसान और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे पूजा घर से जुड़ी अनजानी गलतियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: इन 4 मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद भाग्यशाली, शादी के बाद खोल देती हैं पार्टनर के तरक्की के रास्ते

पूजा मंदिर में क्या नहीं रखें (Things You Should Not Keep in Puja Room)

शास्त्रों में स्पष्ट बताया गया है कि पूजा घर में कुछ वस्तुएं रखना अशुभ माना जाता है. टूटे हुई या खंडित देवी-देवताओं की मूर्तियां और फटी हुई तस्वीरें पूजा स्थल की पवित्रता को नष्ट कर देती हैं. इसी तरह पूजा घर में मृत पूर्वजों की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि उनका स्थान देवताओं के समान नहीं माना गया है. कई लोग भक्ति भाव से साधु-संतों, भैरव जी, शनिदेव की मूर्तियां भी पूजा घर में रख देते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार इन्हें अलग स्थान पर रखना ही उचित होता है. पूजा घर में पुराने, टूटे या ज्यादा समय तक रखे चावल, मुरझाए फूल और गंदा पूजा सामान भी नहीं रखना चाहिए.

पूजा मंदिर में क्या जरूर रखें (Things That Must Be in Puja Room)

यदि आप घर में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो पूजा घर में कुछ शुभ वस्तुओं का होना बहुत जरूरी है. स्वस्तिक और कलश को सौभाग्य और वैभव का प्रतीक माना गया है, जबकि शंख और घंटी से वातावरण शुद्ध होता है. पूजा घर में शुद्ध जल रखने से एनर्जी बैलेंस रहती है, लेकिन इसे नियमित रूप से बदलना आवश्यक है. प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि मिट्टी या धातु का दीपक पूजा में विशेष फलदायी होता है, क्योंकि यह हमारी परंपरा और प्रकृति से जुड़ा हुआ होता है.

पूजा करते समय जरूरी सावधानियां (Important Puja Do's and Donts)

पूजा करते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर होना सबसे उत्तम माना गया है, क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. पूजा घर को सीढ़ियों के नीचे या शयनकक्ष में बनाना उचित नहीं माना जाता. यदि मजबूरी में शयनकक्ष में मंदिर हो, तो रात में उसे ढक देना चाहिए. पूजा करते समय काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मन में नकारात्मकता बढ़ सकती है. साथ ही पूजा में हमेशा ताजे और खिले हुए फूलों का ही प्रयोग करना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.