
Budh-Guru Pratiyuti Raj Yog: नया साल 2026 अपने साथ कई ग्रहों के गोचर और योग लेकर आ रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस नए साल के पहले महीने में कई ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ दोनों तरह के योग बनेंगे. इनमें से एक महत्वपूर्ण योग है प्रतियुति दृष्टि योग. ज्योतिष शास्त्र में प्रतियुति दृष्टि योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे पर सीधा प्रभाव डालते हैं, यानी सातवें घर से 180 डिग्री की दूरी पर स्थित होते हैं. इस वर्ष यह योग 14 जनवरी, 2026 को दोपहर 2 बजे बनेगा. इसे बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि यह आर्थिक, करियर और निवेश के मामलों में सकारात्मक परिणाम देता है. आइए जानते हैं इस दौरान किन राशि वालों की किस्मत चमकेगी.
यह भी पढ़ें:- Numerology Rashifal 2026: इन 3 मूलांक वालों पर होगी धनवर्षा, आएगा पैसा ही पैसा
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए यह योग आर्थिक स्थिरता और आय बढ़ाने का संकेत लेकर आता है. इस दिन आपके इनकम और खर्च में संतुलन बना रहेगा और लंबे समय से रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. बिज़नेस पार्टनरशिप फायदेमंद रहेगी और ज़मीन, प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़े फाइनेंशियल फायदे भी मिल सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह योग निवेश और इन्वेस्टमेंट के अवसरों को स्पष्ट करेगा. स्टॉक, ट्रेडिंग, ऑनलाइन काम या कम्युनिकेशन से जुड़े क्षेत्र में फाइनेंशियल लाभ के संकेत मिलेंगे. साथ ही, यदि आप साइड इनकम शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह समय बिल्कुल सही है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को यह योग फाइनेंशियल बातचीत और लेन-देन में मदद करेगा. पुराने कानूनी या आर्थिक झगड़े आपके पक्ष में सुलझ सकते हैं. आपके बिजनेस पार्टनर या जीवनसाथी का सहयोग आपकी फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत करेगा. इसके साथ ही, क्रिएटिव या लग्जरी एक्टिविटी से आपकी इनकम में वृद्धि होने की संभावना है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए यह योग मेहनत का अच्छा परिणाम देगा. कार्यस्थल पर सैलरी बढ़ने, प्रमोशन या लाभकारी अवसरों के संकेत मिलेंगे. सरकारी नौकरी, कॉन्ट्रैक्ट या लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट से फायदा होगा. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा, जिससे आपकी सेविंग्स बढ़ेंगी.
इस प्रकार, 14 जनवरी 2026 को बनने वाला प्रतियुति दृष्टि योग विशेष रूप से आर्थिक लाभ, करियर सफलता और निवेश के लिए शुभ है. वृषभ, कर्क, तुला और कुंभ राशियों के लिए यह योग नए अवसर और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. इस दिन किए गए निर्णय और निवेश सफल साबित होने की संभावना ज्यादा है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.