Mangal Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को शुभ ग्रह माना गया है. ऐसे में जब कभी भी मंगल का राशि परिवर्तन, वक्री चाल या मार्गी होता है तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. मंगल देव 30 अक्टूबर को मिथुन राशि में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में मंगल का यह गोचर सभी राशियों पर असर डलेगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि मंगल के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों का अमंगल हो सकता है. आइए जानते हैं कि मंगल का व्रकी किन राशियों के लिए अशुभ है.
मेष - इस राशि के लिए मंगल का वक्री गोचर शुभ नहीं माना जा रहा है. ऐसे में मंगल के वक्री होने से इस राशि के जातक को अशुभ प्रभाव झेलना पड़ सकता है. वक्री मंगल के प्रभाव से सेहत में उतार-चढ़ाव नजर आएगा. स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है. जमीन के कार्यों से आर्थिक नुकसान की संभावना है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
वृषभ- ज्योतिष के मुताबिक मंगल का वक्री होना इस राशि के लिए अमंगल साबित हो सकता है. इस दौरान बातचीत में संयम रखना होगा. संपत्ति के विवाद को लेकर भाइयों के साथ कहासुनी हो सकती है. लव लाइफ में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है.
मिथुन - मंगल का वक्री होना मिथुन राशि के लिए भी अच्छा नहीं माना जा रहा है. गुस्से की वजह से कोई आवश्यक काम प्रभावित हो सकता है. ऐसे में मंगल गोचर की अवधि में क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. शादीशुदा लाइफ में पार्टनर के साथ आपसी विवाद हो सकता है. धन के लेनदेन में सावधान रहना होगा. इसके अलावा निवेश को लेकर भी सावधान रहना होगा.
तुला - मंगल के वक्री होने की वजह से आपको अपने पिता के साथ मन-मुटाव हो सकता है. कार्यस्थल पर अधिकारियों को कोई बात बुरी लग सकती है. जॉब में अनावश्यक विवाद बढ़ सकता है. बिजनेस में आर्थिक नुकसान हो सकता है. माता-पिता की सेहत का खास ख्याल रखना होगा.
मीन - इस राशि के लिए मंगल का वक्री होना अशुभ माना जा रहा है. मंगल के वक्री अवस्था के दौरान दुर्घटना की संभावना बन रही है. ऐसे में इस दौरान वाहन चलाते वक्त पूरी सतर्कता रखें. इसके साथ ही परिवार के किसी सदस्य के साथ विवाद बढ़ सकता है. इस दौरान पूरी सावधानी बरतनी होगी. इसके अलावा प्रॉपर्टी की खरीदारी को लेकर भी खास सावधान रहना होगा. सुख के साधनों में अभाव हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं
Mangal Vakri 2022: मंगल का मिथुन राशि में होने जा रहा है व्रकी गोचर, जानें किसके लिए होगा अमंगल
Written by दीपेश कुमार ठाकुरUpdated : October 28, 2022 2:29 PM IST