• होम
  • ज्योतिष
  • Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण इन 4 राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किलें, जानें उन राशियों के नाम

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण इन 4 राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किलें, जानें उन राशियों के नाम

Edited by Updated : November 03, 2022 7:53 AM IST
Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण इन 4 राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किलें, जानें उन राशियों के नाम
Chandra Grahan 2022: ज्योतिष के अनुसार आने वाला चंद्र ग्रहण 4 राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Chandra Grahan 2022 Astrology: कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाला चंद्र ग्रहण ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से खास माना जा रहा है. दरअसल महज 15 दिनों के अंतराल पर सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का खास संयोग कई राशियों के लिए पीड़ादायक हो सकता है. बता दें कि साल 2022 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 8 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इस दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भी है. इस ग्रहण को लेकर ज्योतिष शास्त्र के जानकार चिंता जता रहे हैं. माना जा रहा है कि एक पक्ष में 2 ग्रहण लगना अशुभ संकेत है. आइए ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए अशुभ हो सकता है. 


मेष राशि - ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक 8 नवंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण मेष राशि के लिए अशुभ साबित हो सकता है. ग्रहण के अशुभ प्रभाव से धन की हानि हो सकती है. इसके साथ ही सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ सकती है. बिजनेस में निवेश के लिए यह ग्रहण अनुकूल साबित नहीं होगा. ऐसे में मेष राशि के जातक को इस ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा.


वृषभ राशि - ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के लिए चंद्रग्रहण चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है. छात्रों के लिए भी यह चंद्रग्रहण अनुकूल नहीं रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलने में देरी होगी. व्यापार में कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है. रोजगार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


कन्या राशि - यह चंद्रग्रहण कन्या राशि के लिए पारिवारिक कष्ट लेकर आएगा. इस दौरान परिवार के सदस्यों से मतभेद हो सकता है. बिजनेस में पर्टनर से साथ आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद हो सकता है. आर्थिक नुकसान के साथ-साथ सेहत भी प्रभावित हो सकती है. इस दौरान माता-पिता की सेहत का भी खास ख्याल रखना होगा. 


मीन राशि - चंद्र ग्रहण मीन राशि के जातकों के लिए नकारात्मक माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि मीन राशि वालों को इस चंद्र ग्रहण से सेहत प्रभावित हो सकती है. इसके साथ ही इस दौरान बिजनेस में भी आर्थिक नुकसान उठना पड़ सकता है. कारोबार में धन हानि का योग है. जीवनसाथी की सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा. फिजूलखर्ची बढ़ सकती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न, बनारस के घाट से देखें अजय सिंह की रिपोर्ट