Lunar Eclipse 2022 : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 08 नवंबर, 2022 को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से भी खास है. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. वहीं इस दिन तुला राशि में कई अन्य ग्रहों की युति होगी. ऐसे में यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि 08 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण से किन राशियों की किस्मत बदल सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण काफी खास होने वाला है. इस राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण खुशियां ही खुशियां लेकर आने वाला है. करियर में उड़ान भरेंगे. वहीं कार्य स्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी. इसके आधार पर आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आय के नए स्तोत्र बनेंगे.
कर्क राशि
ज्योतिष के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहने वाला है. कर्क राशि के जातक को यात्रा का आर्थिक लाभ हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक उन्नति का योग बनेगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों सहयोग मिलेगा. रोजगार में तरक्की हो सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ कारक साबित होगा. इस गोचर के शुभ प्रभाव से लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. माता-पिता से आर्थिक लाभ मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का रास्ता साफ होगा. बिजनेस में आमदनी के नए स्रोत बनेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक को इस चंद्र ग्रहण फायदा हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के लोगों को अतिरिक्त धन लाभ होगा. जो लोग लंबे समय के नौकरी की प्रतीक्ष में थे, उन्हें शुभ समाचार मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए भी यह चंद्रग्रहण शुभ साबित होने वाला है. दरअसल चंद्र ग्रहण के शुभ प्रभाव से नौकरी में उन्नति का योग बनेगा. संभव है कि नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिले. बिजनेस में मेहनत के अनुकूल आर्थिक लाभ मिलेगा. इसके साथ ही जो लोग विवाह के योग्य हैं, उनके लिए रिश्ता आ सकती है. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. विवाद से मुक्ति मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Lunar Eclipse 2022 : चंद्र ग्रहण से इन 5 राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें अपनी राशि का हाल
Edited by दीपेश कुमार ठाकुरUpdated : November 04, 2022 2:48 PM IST