
Is keeping shankh at home good: सनातन संस्कृति में शंख को अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है. पूजा-पाठ, मंदिर, हवन, आरती और धार्मिक आयोजनों में शंखध्वनि का विशेष महत्व होता है. इसके साथ ही घर में शंख रखने को भी बेहद शुभ माना जाता है. इसे लेकर ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, घर में शंख रखने से न केवल धार्मिक लाभ मिलते हैं, बल्कि यह घर के वातावरण और ऊर्जा पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है.
मूलांक 4 वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? ज्योतिर्विद से जानिए
ज्योतिर्विद कहते हैं, धर्मग्रंथों में बताया गया है, शंख भगवान विष्णु का प्रमुख अस्त्र है. समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में शंख भी शामिल है, जिसे देवी लक्ष्मी की शक्ति का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में शंख होता है, वहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और धन का प्रवाह बना रहता है.
यह भी माना जाता है कि शंख नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. शंख रखने से घर का वातावरण पवित्र रहता है और बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. पूजा के समय शंख में जल भरकर भगवान को अर्पित करना विशेष फलदायी माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार लाभ
वास्तु शास्त्र में शंख को ऊर्जा संतुलन का महत्वपूर्ण साधन माना गया है. राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, शंख घर की सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय करता है. यदि शंख को घर की उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में रखा जाए, तो यह कई प्रकार के वास्तु दोषों को कम करता है.
शंखध्वनि से उत्पन्न कंपन वातावरण में फैली नकारात्मक तरंगों को तोड़ देता है. इससे घर में शांति बनी रहती है, आपसी कलह कम होती है और मानसिक तनाव में भी कमी आती है. नियमित रूप से शंख बजाने से मन शांत होता है और ध्यान व एकाग्रता बढ़ती है.
स्वास्थ्य और मानसिक लाभ
ज्योतिर्विद आगे कहते हैं, शंखध्वनि का प्रभाव केवल वातावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर डालती है. माना जाता है कि शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं और सांस संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है. साथ ही, यह मन को स्थिर और सकारात्मक बनाता है.
यानी घर में शंख रखना धार्मिक, वास्तु और मानसिक दृष्टि से बेहद लाभकारी माना गया है. यह नकारात्मकता दूर कर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, धन-समृद्धि लाता है और घर में सुख-शांति बनाए रखता है. इसलिए यदि संभव हो, तो शंख को श्रद्धा और नियम के साथ घर में अवश्य रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)