• होम
  • ज्योतिष
  • इन 5 उपायों से खुश होते हैं कर्मफलदाता शनिदेव, हमेशा बनी रहती है सुख-समृद्धि, मनोकामनाएं होती हैं पूरी

इन 5 उपायों से खुश होते हैं कर्मफलदाता शनिदेव, हमेशा बनी रहती है सुख-समृद्धि, मनोकामनाएं होती हैं पूरी

शनि देव को कर्मों के अनुसार फल देने वाला न्याय का देवता माना जाता है. शनिवार को पूजा, दान, हनुमान चालीसा पाठ, पीपल और शमी की पूजा और शनि मंत्रों के जाप से शनि दोष कम होता है.

Written by Updated : December 20, 2025 2:27 PM IST
इन 5 उपायों से खुश होते हैं कर्मफलदाता शनिदेव, हमेशा बनी रहती है सुख-समृद्धि, मनोकामनाएं होती हैं पूरी
शनिदेव को कैसे प्रसन्न करें
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shanidev ko Prasann kaise karen: हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता और कर्मों के अनुसार फल देने वाला माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इंसान जैसा कर्म करता है. वैसा ही फल शनि देव देते हैं. अगर शनि देव (shani dev ko kaise Prasanna kare) किसी व्यक्ति से प्रसन्न हों तो जीवन में तरक्की, सुख और शांति बनी रहती है, साथ ही मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं, अगर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही हो तो जीवन में रुकावटें, परेशानियां और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे शनि दोष (shani dev ke upay) का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ सरल और धार्मिक उपाय अपनाकर शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: शनि के प्रभु बजरंगबली के खास होते हैं इन 4 राशियों के लोग, हमेशा रहते हैं मेहरबान, हर मुसीबत में देते हैं साथ

शनि देव को खुश करने के 5 आसान उपाय (5 easy remedies for shani dev)

1. शनिवार को शनि देव की पूजा

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. इस दिन शनि मंदिर जाकर उनकी पूजा करें. शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें और तेल का दीपक जलाएं. साथ ही शनि चालीसा का पाठ करना भी लाभकारी माना जाता है.

2. हनुमान चालीसा का पाठ करें

मान्यता है कि शनि देव हनुमान जी का बहुत सम्मान करते हैं. इस कारण शनिवार या मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि की अशुभता कम होती है और संकट दूर होते हैं.

3. गरीबों को दान दें

शनिवार के दिन जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े या अन्य जरूरी सामान दान करना बहुत शुभ माना जाता है. खासकर काले कपड़े, उड़द की दाल, तिल, लोहा या जूते दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

4. शमी के पेड़ की पूजा करें

शनि देव को शमी का पेड़ बहुत प्रिय है. शनिवार के दिन शमी के पेड़ पर जल चढ़ाएं और उसकी पूजा करें. ऐसा करने से शनि दोष में राहत मिलती है.

5. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं

शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और सात बार परिक्रमा करें. ये उपाय शनि देव को प्रसन्न करने का सरल तरीका माना जाता है.

शनि देव को प्रसन्न करने के मंत्र (Shanidev Mantra)

शनि देव की कृपा पाने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें. इसके अलावा ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः और शनि स्तुति का पाठ भी किया जा सकता है.

शनि देव की पूजा का फल

धार्मिक मान्यता के अनुसार, नियमित रूप से शनि देव की पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, जीवन में स्थिरता आती है और व्यक्ति को उसके अच्छे कर्मों का शुभ फल प्राप्त होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.