
Powerful Gemstones for Success: क्या दिनभर मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है. लाख कोशिशों और जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद भी प्रमोशन अटका पड़ा है, दिनरात पढ़कर भी एग्जाम क्लीयर नहीं हो रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ पावरफुल रत्न आपको इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और ग्रोथ के रास्ते भी खोल सकते हैं. सही रत्न पहनने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है, पैसों की तंगी दूर होती है और करियर में नए अवसर बनते हैं. आइए जानते हैं इन चारों रत्नों के बारे में, जिन्हें पहनकर आपकी सफलता और तरक्की शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: रिश्तों में ईमानदार और वफादार होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, बोरिंग काम नहीं होते पसंद, जानें कैसे होती है पर्सनालिटी
1. टाइगर आई (Tiger Eye Gemstone)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, टाइगर आई पीले और काले रंग की धारियों वाला रत्न है. इसे पहनने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और पैसों की समस्याएं कम होती हैं. अगर आप नौकरी या बिजनेस में अचानक लाभ चाहते हैं, तो यह रत्न मददगार साबित होता है. इसे दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में पहनना शुभ माना जाता है. कुंभ, मकर और धनु राशि के जातक ये रत्न पहन सकते हैं. कर्जा ज्यादा होने पर शुक्रवार को गले में लॉकेट के रूप में पहनना चाहिए. रोड एक्सीडेंट की आशंका हो तो मंगलवार को इस रत्न को धारण कर सकते हैं. शनिवार की शाम भी यह रत्न पहना जा सकता है.
2. पुखराज (Pukhraj Gemstone)
पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है. इसे पहनने से धन से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं और करियर में तरक्की मिलती है. यह ज्ञान और भाग्य को मजबूत करता है और मैरिड लाइफ में भी लाभ देता है. इसे तर्जनी उंगली में पहनना शुभ है. ज्योतिष के अनुसार, मुख्य रूप से धनु और मीन राशि के जातक इसे धारण कर सकते हैं. जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर हैं, उनके लिए पुखराज बेहद फायदेमंद है.
3. ग्रीन जेड (Green Jade Gemstone)
जेड को ड्रीम स्टोन भी कहा जाता है. इसे पहनने से मानसिक संतुलन मजबूत होता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है. बिजनेस और करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए यह रत्न बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. इसे कोई भी जातक पहन सकते हैं, खासकर वे लोग जो करियर और धन में स्थिरता चाहते हैं.
4. नीलम (Neelam Gemstone)
नीलम शनि ग्रह का रत्न है और इसकी ऊर्जा बहुत मजबूत मानी जाती है. इसे पहनने से शनि के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और जीवन में स्थिरता आती है. यह रत्न सभी पर समान रूप से नहीं असर करता, इसलिए पहनने से पहले ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. जिनकी कुंडली में शनि का प्रभाव कमजोर या नकारात्मक है, उनके लिए यह फायदेमंद हो सकता है. विशेषज्ञ की जांच के बिना इसे पहनना सही नहीं है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.