• होम
  • ज्योतिष
  • रिश्तों में ईमानदार और वफादार होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, बोरिंग काम नहीं होते पसंद, जानें कैसे होती है पर्सनालिटी

रिश्तों में ईमानदार और वफादार होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, बोरिंग काम नहीं होते पसंद, जानें कैसे होती है पर्सनालिटी

Numerology: अंक ज्योतिष में मूलांक किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि से निकाला जाता है और इससे उसके स्वभाव, सोच और भविष्य के कई राज सामने आते हैं. आइए जानते हैं हम आज किस मूलांक की बात कर रहे हैं...

Written by Updated : January 12, 2026 1:01 PM IST
रिश्तों में ईमानदार और वफादार होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, बोरिंग काम नहीं होते पसंद, जानें कैसे होती है पर्सनालिटी
अंक ज्योतिष
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में मूलांक किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि से निकाला जाता है और इससे उसके स्वभाव, सोच और भविष्य के कई राज सामने आते हैं. सात मूलांक को सबसे रहस्यमई और गूढ़ मूलांकों में गिना जाता है. इस मूलांक पर जन्मे लोग बाहर से शांत और साधारण दिखते हैं, लेकिन इनके भीतर गहरी सोच और अलग नजरिया छुपा होता है. ये लोग भीड़ से अलग रहना पसंद करते हैं और हर बात को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं. डिजिटल दौर में जब हर कोई जल्दी फैसले लेता है, तब सात मूलांक वाले लोग ठहरकर सोचते हैं. यही आदत इन्हें दूसरों से अलग और खास बनाती है.

यह भी पढ़ें: पूजा करते हैं फिर भी मन अशांत है, तो राशि के अनुसार इष्ट देव जानना जरूरी

किन लोगों का मूलांक 7 होता है?

अगर किसी व्यक्ति का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक सात माना जाता है. ऐसे लोग स्वभाव से गंभीर, शांत और कम बोलने वाले होते हैं. ये हर किसी से अपनी बातें शेयर नहीं करते, इसलिए कई बार इन्हें रहस्यमई समझ लिया जाता है. इन्हें अकेले समय बिताना और अपने विचारों में डूबना पसंद होता है.

7 मूलांक वालों की सोच और पर्सनालिटी

सात मूलांक वाले लोग काफी इंटेलिजेंट और ऑब्जर्वेंट होते हैं. ये सामने वाले व्यक्ति को बिना ज्यादा बोले ही समझ लेते हैं. ये अपनी जिंदगी अपने नियमों के अनुसार जीते हैं और दूसरों की राय से ज्यादा प्रभावित नहीं होते. आत्मविश्वास इनकी बड़ी ताकत होती है और ये मुश्किल हालात में भी घबराते नहीं हैं.

करियर में कहां मिलती है सफलता?

सात मूलांक वाले लोग उन क्षेत्रों में अच्छा करते हैं, जहां दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल होता है. रिसर्च, टीचिंग, लेखन, ज्योतिष, स्पिरिचुअल फील्ड, साइंस और टेक्नोलॉजी में ये अच्छा नाम कमा सकते हैं. इन्हें रूटीन और बोरिंग काम पसंद नहीं आते.

रिश्तों और कैसे होते हैं मूलांक 7 वाले लोग?

रिश्तों के मामले में सात मूलांक वाले लोग ईमानदार और वफादार होते हैं. ये दिखावे पर विश्वास नहीं करते, लेकिन दिल से अपने पार्टनर की परवाह करते हैं. ये अच्छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं, हालांकि अपने इमोशंस खुलकर जताने में इन्हें समय लगता है.

आध्यात्म और जीवन का सफर 

सात मूलांक वाले लोग अध्यात्म की ओर आकर्षित होते हैं. ये पूजा पाठ के साथ-साथ आध्यात्मिक विषयों को पढ़ना और समझना पसंद करते हैं. इनके जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन ये हर अनुभव से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं. उम्र के साथ इनका जीवन ज्यादा स्थिर और संतुलित हो जाता है और पैसों की कमी इन्हें कम ही परेशान करती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.