Himachal Election Result: 'हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे'... हिमाचल चुनाव में जीत के बाद राहुल गांधी का ट्वीट

Himachal Election Results: 68 सीट में से कांग्रेस ने 39 सीट हासिल की. बीजेपी को 26 सीटें मिली. अन्य राजनीतिक दलों को 3 सीट मिली, तो आप यहां खाता भी नहीं खोल पाई. इस जीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिमाचल की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
HP Election Results :राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Elections Results 2022) में कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी को हराकर जीत हासिल कर ली है. चुनाव में सत्ता पर काबिज बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर थी. 68 सीट में से कांग्रेस ने 39 सीट हासिल की. बीजेपी को 26 सीटें मिली. अन्य राजनीतिक दलों को 3 सीट मिली, तो आप यहां खाता भी नहीं खोल पाई. इस जीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिमाचल की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.'

Advertisement

प्रियंका गांधी ने खूब निभाईं महासचिव का रोल
बता दें कि सूबे में कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं थी, लेकिन ये जीत प्रियंका गांधी ने आसान बनाई. पार्टी के महासचिव की रोल उन्होंने बखूबी निभाया. प्रियंका ने हिमाचल की जनता को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. वो यहां प्रचार बंद होने से पहले के आखिर वक्त तक मोर्चा संभाले रहीं. सोनिया गांधी ने सेहत की वजह से प्रचार से दूरी ही बनाए रखी तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में बिजी रहे, ऐसे में अपने दम पर अकेले ही हिमाचल में मोर्चा संभाले रहीं.

Advertisement


हिमाचल के लिए कांग्रेस के लिए किए थे ये वादे
-कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में पुरानी पेंशन को बहाल करने की बात कही थी. 
-कांग्रेस ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में 1 लाख रोजगार देगी. 
-इसके अलावा 'हर घर लक्ष्मी' के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है. 
-कांग्रेस ने घोषणापत्र में हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की बात की है. 
-साथ ही केंद्र में सरकार बनने पर सेना की 4 साल वाली नौकरी का नियम वापस लेने का ऐलान घोषणापत्र में किया गया है. 
-साथ ही कांग्रेस की सरकार कृषि और बागवानी आयोग का गठन करेगी, जिसमें किसानों और बागवानों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. 
-हिमाचल भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रशासन का वादा.
-जयराम सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी
स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह ने किया Tweet, जानें किसे दिया जीत का श्रेय

AAP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बीच गुजरात में मुस्लिम वोट बंटने से बीजेपी की हुई 'बल्‍ले-बल्‍ले'

Election Results Live Updates : गुजरात में सभी रिकॉर्ड तोड़कर खिला 'कमल', हिमाचल में नहीं बदली 'बदलाव की परम्परा'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix