मध्य प्रदेश: खाद के लिए कतार में लगे किसान की चक्कर खाकर गिरने से मौत

गुना जिले के किसान इन दिनों खाद को लेकर परेशान हैं. जिसके लिए वह सुबह से ही खाद के लिए कतार में लग जाते हैं. शाम होते-होते उन्हें खाद वितरण केंद्रों से खाली हाथ लौटना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के गुना जिले के कुंभराज इलाके में खाद लेने लाइन में खड़े एक किसान की अचानक गिरने से मौत हो गई. किसान अपने खेत के लिए खाद लेने कतार में लगा था. कड़ी धूप में 3 घंटे से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद अचानक से वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. आसपास के लोग उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक किसान राम प्रसाद गोळ्याहेड़ी गांव का बताया जा रहा है. वह शुक्रवार को खाद लेने कुम्भराज आया था. उसके परिजनों ने बताया कि सोसाइटी पर वह लगभग 3 घंटे से लाइन में लगा था. इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. कुछ देर में उसकी मौत हो गई.

गुना जिले के किसान इन दिनों खाद को लेकर परेशान हैं. जिसके लिए वह सुबह से ही खाद के लिए कतार में लग जाते हैं. शाम होते-होते उन्हें खाद वितरण केंद्रों से खाली हाथ लौटना पड़ता है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

गुना कलेक्टर फ्रंक नेवल का कहना है कि किसान की खाद लेने के दौरान ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में "मिट्टी के चूल्हे" का क्या है महत्व? कुम्हारों को क्या है मेले से आस?
Topics mentioned in this article