नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं.पिछली विधानसभा में वो करनाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.इस चुनाव में बीजेपी ने उन्हें लाडवा से टिकट दिया है.अंबाला के एक गांव में पैदा हुए नायब सिंह सैनी हिंदुत्व की विचारधारा से प्रभावित रहे हैं. वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं.
सैनी के संसदीय राजनीति के करियर की शुरुआत 2010 के विधानसभा चुनाव से हुई. इस चुनाव में उन्होंने नरायाणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अगला विधानसभा चुनाव फिर नारायणगढ़ से ही लड़ा. इस बार उन्हें जीत मिली. इसके बाद वो मनोहर लाल खट्टर की सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए. इसके बाद 2019 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. इस चुनाव में भी उन्हें जीत मिली.
सैनी को 2023 में हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद सैनी ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.वो करनाल सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे. बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में उन्हें लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह सीट 2008 के बाद से अस्तित्व में आई है. वहां उनका मुकाबला कांग्रेस के निवर्तमान विधायक मेवा सिंह से है.
नामांकन पत्र के साथ जमा कराए गए हलफनामे के मुताबिक सैनी के पास उनके पास 63 लाख से अधिक की चल संपत्ति और 4.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके ऊपर कोई भी मामला दर्ज नहीं है और न ही उन्हें किसी मामले में सजा हुई है. सैनी ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है.