जम्मू की उधमपुर सीट से दो बार सांसद रह चुके जितेंद्र सिंह इस बार भी इसी सीट से जीतने की जुगत में हैं. मोदी सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह आगामी चुनाव में उधमपुर में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
2014 में वह दिग्गज खिलाड़ी के रूप में उभरे थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद को इसी सीट पर 60,000 से अधिक वोटों से हराया था. 2019 में यह आंकड़ा और बेहतर हो गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 3.57 लाख से अधिक वोटों से हराया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी जितेंद्र सिंह नया रिकॉर्ड बनाएंगे.
डॉ जितेंद्र सिंह का जन्म 6 नवंबर, 1956 को जम्मू में एक हिन्दू डोगरा राजपूत परिवार में हुआ था. वह राजिंदर सिंह और शांति देवी की सबसे बड़ी संतान हैं. उनके छोटे भाई देवेन्द्र सिंह राणा 2021 में BJP में शामिल होने से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के प्रमुख सहयोगी थे. 26 साल की उम्र में जितेंद्र सिंह की शादी हुई थी. उनकी पत्नी का नाम मंजू सिंह है. जितेंद्र सिंह के दो बेटे हैं.
डॉ जितेंद्र सिंह ने चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से MBBS और MD (मेडिसिन) की डिग्री हासिल की.
डॉ जितेंद्र सिंह ने अख़बारों में स्तंभकार के रूप में भी योगदान दिया है. उन्होंने कश्मीर टाइम्स से शुरुआत की और बाद में डेली एक्सेलसियर के लिए भी लिखा. कश्मीर टाइम्स जम्मू और कश्मीर में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबारों में से एक है. 2014 में सांसद चुने जाने तक उनका साप्ताहिक कॉलम टेल्स ऑफ ट्रैवेस्टी डेली एक्सेलसियर के एडिटोरियल पेज पर छपता था. डॉक्टर सिंह मधुमेह और एंडोक्राइनोलॉजी के प्रोफेसर भी रह चुके हैं. अब तक उन्होंने आठ किताबें भी लिखी हैं.
डॉ जितेंद्र सिंह की राजनीतिक शुरुआत 2008 में हुई. उन्हें अमरनाथ भूमि हस्तांतरण विवाद के दौरान दक्षिणपंथी दलों के प्रमुख संगठन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. BJP में शामिल होने के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एंडोक्राइनोलॉजी के प्रोफेसर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.
सांसद के रूप में पिछले 10 वर्ष में डॉ सिंह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री, उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास राज्यमंत्री, पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री, अंतरिक्ष विभाग के अलावा परमाणु ऊर्जा विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री के रूप में कार्य किया है.
जितेंद्र सिंह का जन्म 06-Nov-1956 को जम्मू में हुआ.
जितेंद्र सिंह के माता-पिता का नाम शांति देवी और श्री राजेंद्र सिंह है.
एमबीबीएस (स्टैनली मेडिकल कॉलेज, चेन्नई), एमडी (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू)
भारतीय जनता पार्टी
विवाहित
श्रीमती मंजू सिंह
2