Lok Sabha Election 2024: देश में आम चुनाव हो रहे हैं. जीत और हार पर तो दुनिया की निगाह है ही, लेकिन 543 सीटों में सबसे ज्यादा दुनिया की दिलचस्पी वाराणसी सीट में है. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता कि PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 10 सालों में क्या-क्या बदलाव आया? इस बार PM मोदी से काशीवासियों की क्या हैं उम्मीदें?