पीठ खुजलाए जाने के बाद खुशी से झूम उठता है ये दुर्लभ मगरमच्छ, जू कीपर के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुर्लभ अल्बिनो मगरमच्छ को देखा जा सकता है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीठ खुजलाए जाने के बाद खुशी से झूम उठता है ये दुर्लभ मगरमच्छ, जू कीपर के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लुटाया प्यार
क्यूट मगरमच्छ का वीडियो देख गदगद हो जाएगा आपका भी दिल

पीठ खुजलाए जाने का मजा लगभग सभी ने कभी न कभी उठाया ही होगा. खुजली मिटाने का सुख सिर्फ इंसानों को ही आकर्षित नहीं करता, बल्कि जानवरों को भी इसके प्यार में पड़ते देखा जाता रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखने वाले एक दुर्लभ अल्बिनो मगरमच्छ को भी अपनी पीठ खुजलवाते देखा जा सकता है. चिड़ियाघर के मैनेजर (जू-कीपर) उसका ये शौक पूरा करते नजर आ रहे हैं.

मजे लेता दिखा नन्हा मगरमच्छ

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल ही में jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में कोकोनट नामक अल्बिनो मगरमच्छ पूरी तरह से पीठ खुजलाने के सेशन का आनंद लेता हुआ दिखाई दे रहा है. वह एक बेहद खुश बच्चे की तरह दिख रहा है. अकाउंट मैनेज करने वाले ज़ूकीपर जे ब्रेवर ने एक दुर्लभ अल्बिनो मगरमच्छ कोकोनट का यह वीडियो क्लिप पोस्ट कर इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स का काफी प्यार हासिल किया.

दुर्लभ अल्बिनो मगरमच्छ की लाइफ की अनूठी झलक

वीडियो में अल्बिनो मगरमच्छ की लाइफ की इस अनूठी झलक ने कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वीडियो में ऐसे जानवरों के उस पहलू को दिखाया गया है, जो शायद ही कभी देखा जाता है. ब्रेवर के मजाकिया कैप्शन ने वीडियो के आकर्षण को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

Advertisement

उन्होंने लिखा है, "अल्बिनो गेटोर सफाई ट्यूटोरियल. अपने गैटर को साफ करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास सही टूल्स हों. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए लंबे ब्रश का इस्तेमाल करना पसंद करता हूं कि मैं वहां से सारी गंदगी बाहर निकाल दूं. फिर ब्रश को धीरे-धीरे आगे-पीछे करता हूं और दोस्तों, आप एक गैटर को इसी तरह साफ करें. कोकोनट बड़ा होता जा रहा है. साफ करने के लिए और भी बहुत कुछ है.'

Advertisement

यहां देखें वायरल वीडियो

Advertisement

मजे लेते मगरमच्छ को देख यूजर्स हैरान

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर व्यूअर्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक मगरमच्छ को मुस्कुराते हुए और "स्पा" का आनंद लेते हुए देखकर कई यूजर्स हैरान हो गए. उनके कमेंट में आश्चर्य जताने से लेकर कोकोनट के असामान्य व्यवहार के बारे में कई चुटकुले तक शामिल थे. कोकोनट के साथ ब्रेवर की मजाकिया बातचीत ने कई लोगों को खुशी दी है. साथ ही अक्सर गलत समझे जाने वाले इन सरीसृपों के कोमल पहलू पर एक दुर्लभ नजर डाली है.

Advertisement

यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो जानवरों की अलग-अलग तरह की पर्सनालिटी की याद दिलाता है. एक यूजर ने लिखा, 'यह पिछले जन्म में जरूर एक डॉग होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसकी स्माइल पे मर जावां.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'देखो, बाथ मसाज का पूरा मजा ले रहा है.'

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India