व्हेल मछली की हड्डी तक चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म को लेकर क्यों टेंशन में हैं वैज्ञानिक...क्या हैं संकेत?

गहरे समुद्र में डाली गई व्हेल की हड्डियां...इंतजार दस साल का, लेकिन खाने कोई नहीं आया...जिन 'जॉम्बी वॉर्म्स' को देखकर वैज्ञानिक निश्चिंत रहते थे, वही अब नजर नहीं आ रहे. क्या समुद्र के नीचे जिंदगी धीरे-धीरे खामोश हो रही है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समुद्र के नीचे सन्नाटा! जॉम्बी वॉर्म्स का गायब होना क्या बड़ी तबाही का संकेत है?

Zombie Worms Deep Sea Research: जॉम्बी वॉर्म, जिन्हें वैज्ञानिक भाषा में Osedax worms कहा जाता है, समुद्र की दुनिया के सबसे अजीब लेकिन अहम जीवों में गिने जाते हैं. ये व्हेल जैसे विशाल जीवों की हड्डी तक चबा जाते हैं, जबकि इनके पास न तो मुंह होता है, न पेट और न ही पाचन तंत्र. इनकी जड़ जैसी संरचनाओं में सूक्ष्म बैक्टीरिया रहते हैं, जो हड्डियों से पोषण निकालते हैं. यही वजह है कि इन्हें 'ecosystem engineers' कहा जाता है, जो समुद्र के फूड साइकल को जिंदा रखते हैं.

ये भी पढ़ें:-रेगिस्तान के बीच मिला सोने से भरा 500 साल पुराना जहाज! आखिर समुद्र से यहां कैसे पहुंचा?

10 साल का इंतजार, एक भी जॉम्बी नहीं (Osedax Worms Whale Bones)

कनाडा के Ocean Networks Canada (ONC) और विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रोफेसर फैबियो डी लियो ने ब्रिटिश कोलंबिया के तट के पास, करीब 1000 मीटर गहराई में व्हेल की हड्डियां रखीं. उम्मीद थी कि कुछ महीनों या सालों में जॉम्बी वॉर्म्स वहां बस जाएंगे, लेकिन 10 साल बाद भी कैमरों में एक भी Osedax worm नहीं दिखा. यह नतीजा वैज्ञानिकों के लिए खौफनाक है.

Photo Credit: sciencedaily

कम ऑक्सीजन, खत्म होता इकोसिस्टम (Whale Fall Ecosystem Explained)

यह इलाका प्राकृतिक रूप से low oxygen zone में आता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन ने हालात और बदतर कर दिए हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि समुद्र में ऑक्सीजन की कमी जॉम्बी वॉर्म्स के गायब होने की सबसे बड़ी वजह हो सकती है. इनकी गैर-मौजूदगी का मतलब है कि whale falls ecosystem टूट सकता है, जिससे गहरे समुद्र की जैव विविधता पर असर पड़ेगा. अगर हड्डियां खाने वाले जीव खत्म होते हैं, तो पोषक तत्वों का पूरा चक्र टूट जाएगा. इसका असर मछलियों, सूक्ष्म जीवों और आखिर में इंसानों तक पहुंच सकता है. जॉम्बी वॉर्म्स का गायब होना सिर्फ एक प्रजाति का लुप्त होना नहीं, बल्कि समुद्री संतुलन के बिखरने का इशारा है.

ये भी पढ़ें:-मंगल पर भी आई थी बर्फीली तबाही! ESA की तस्वीरों ने खोले रहस्यमय निशान

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lawrence Bishnoi Gang ने ली वसीम मर्डर की जिम्मेदारी! हाशिम बाबा के लिए बदला