वाह क्या कारीगरी है... नल कहीं और है पानी कहीं और से निकलेगा, स्कूल में लगे जुगाड़ हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हैंडपंप नज़र आ रहा है, जो आधा ही दिख रहा है और उसका बाकी हिस्सा मिट्टी के अंदर है. वहीं, कुछ दूरी पर आप देखेंगे कि एक दूसरा पाइप भी लगा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाह क्या कारीगरी है... नल कहीं और है पानी कहीं और से निकलेगा, स्कूल में लगे जुगाड़ हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर
स्कूल में लगे जुगाड़ हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर

सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां हर रोज़ कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. जिनसे हम एंटरटेन होते रहते हैं. इसीलिए जब भी कभी हम बोर होते हैं, तो सोशल मीडिया पर रील्स स्कॉल करने लगते हैं. इंटरनेट पर डांस, जुगाड़, अतरंगी हरकतों समेत कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. तो आज हम ऐसे ही एक जुगाड़ वीडियो की बात करने जा रहे हैं. जिसमें एक ऐसा हैंडपंप दिखाया गया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हैंडपंप नज़र आ रहा है, जो आधा ही दिख रहा है और उसका बाकी हिस्सा मिट्टी के अंदर है. वहीं, कुछ दूरी पर आप देखेंगे कि एक दूसरा पाइप भी लगा हुआ है. अब एक शख्स हैंडपंप से पानी निकालने के लिए उसे चलाता है और उस दूसरे पाइप से पानी निकलता है. दरअसल, हैंडपंप में जो पानी का पाइप था, वो तो मिट्टी में चला गया तो किसी शख्स ने यह जुगाड़ निकाला. वीडियो में एक शख्स कहता है, स्कूल नीचे था तो मिट्टी भरकर ऊपर तो कर दिया गया लेकिन नल को ऊपर नहीं कर पाए. फिर उन्हीं में से किसी ने दिमाग लगाया है और देखिए कितना खतरनाक दिमाग लगाया है. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nazruddin.official1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- नल कहीं और है और है, पानी कहीं और से निकलेगा. इस वीडियो को अबतक हज़ारों बार देखा जा चुका है और बहुत से लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- अगर हैंडपंप खराब हो गया तो उसे खोलेंगे कैसे. दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या कारीगरी है. 

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Tamannaah Bhatia को मिला मैसूर सैंडल साबुन का करोड़ों का कॉन्ट्रेक्ट तो कर्नाटक में क्यों मचा बवाल?
Topics mentioned in this article