इस शख्स को दवाइयों के लिए थी पैसों के तंगी, हर्ष गोयनका ने शेयर किया VIDEO, लिखा- 'ऐसा है मेरा भारत'

हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'दिस इन अवर इंडिया' . वीडियो में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन लोग आगे आकर उसकी मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मेडिकल स्टोर पर एक शख्स पैसों की तंगी के कारण नहीं खरीद पा रहा था दवाई, तभी...

उद्योगपति हर्ष गोयनका उन लोगों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस और फॉलोअर्स को इन्सपिरेशनल पोस्ट के साथ इंगेज रखते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'दिस इन अवर इंडिया' यानी यह है हमारा भारत. इस वीडियो में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है और आसपास के लोग और बाद में खुद दुकानदार तक उस व्यक्ति की मदद करता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में क्या है?

वीडियो की शुरुआत 10,500 रुपए के बिल के साथ होती है. दवा खरीदने आया व्यक्ति काफी परेशान लग रहा है. वह अपनी जेब से पैसे निकालता है और एग्जीक्यूटिव को देता है. बिल के लिए ये पैसे पर्याप्त नहीं होते, इसलिए वो हाथ जोड़ते हुए अपनी सोने की अंगूठी भी वहां रख देता है. इतने में वहां एक छोटा बच्चा 50 रुपये की मदद करता है. बच्चे को देख बाकी लोग भी उस व्यक्ति की मदद को आगे आते हैं. दुकान में मौजूद एक्जीक्यूटिव भी अपनी तरफ से कुछ मदद करता है, लेकिन इन सब के बाद भी केवल 9500 रुपए ही जमा हो पाते हैं. अंत में खुद दुकानदार वहां आता है और 10,500 के बिल को काटकर 9,500 करते हुए सोने की अंगूठी उस शख्स को लौटा देता है.

बढ़ती महंगाई के बीच इस पेट्रोल पंप मालिक ने रखी अजीबोगरीब शर्त, जानकर गर्मी में और बढ़ जाएगा आपका पारा

Advertisement

टायर कंपनी का ऐड भी शेयर किया था

इससे पहले, हर्ष गोयनका ने एक टायर कंपनी का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में केवल दो लकड़ी के लट्ठों से बना पुल दिखाया गया है. चार पहिया वाहन इस पुल को कुशलता से पार कर लेता है. इस ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'जीवन के हर रास्ते का एक पुल है…. जर्नी इसे सफलतापूर्वक पार करने में है. अगर आपके पास सही टायर हैं, तो आपको डरने की कोई बात नहीं है!' 

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs