खूबसूरत नहीं, सबसे बदसूरत बगीचे के लिए इस महिला को मिला खिताब, हॉलीवुड स्टार ने भी किया सपोर्ट

महिला की लॉन की तस्वीरें देखकर शायद आप भी यही कहेंगे कि किसी का बगीचा आखिर इतना बदसूरत कैसे हो सकता है, लेकिन यही बदसूरती उनकी पहचान का कारण बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये है सबसे बदसूरत बगीचे की मालकिन

आमतौर पर किसी बगीचे की खूबसूरती पर उसे सराहा जाता है और पुरस्कार दिया जाता है. क्या, आप सोच सकते हैं किसी को नाम और पहचान सिर्फ इसलिए मिल रही है, क्योंकि उसका बगीचा बहुत बदसूरत यानी कि गंदा है. शायद ये बात आपको हजम न हो, लेकिन ये सच है और ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली Kathleen Murray इसकी मिसाल हैं, जिन्होंने वर्ल्ड अग्लिएस्ट लॉन यानी कि दुनिया के सबसे बदसूरत लॉन की ओनर होने का खिताब हासिल किया है. उनकी लॉन की तस्वीरें देखकर शायद आप भी यही कहेंगे कि, किसी का बगीचा आखिर इतना बदसूरत कैसे हो सकता है, लेकिन यही बदसूरती उनकी पहचान का कारण बनी है.

ऐसा है लॉन

Kathleen Murray का लॉन देखकर किसी उजाड़ बाग को देखने जैसा अहसास होता है. जहां ग्रीनरी यानी कि हरियाली बिल्कुल नजर नहीं आती. उसकी जगह पर सूखी घास, मुरझाए हुए पौधे और जगह-जगह गड्ढे नजर आते हैं, जो यहां चूहों ने किए हैं. इन सबके बीच खड़े होकर इस बगीचे की ओनर ने फोटो क्लिक करवाई है. खास बात ये है कि इसमें वो वही भूरे रंग की टीशर्ट पहनी हैं, जो इस कॉम्पिटीशन में जीत के बाद उन्हें मिली है. जीत में उन्हें सेकंड हैंड टी शर्ट मिली है, जिस पर लिखा है Proud Owner Of The World's Ugliest Lawn.

क्यों हुई ये प्रतियोगिता

सबसे बुरे बगीचे की इस खोज के पीछे दिलचस्प कारण है. News.com.au के मुताबिक, ये कॉन्टेस्ट शुरू किया था स्वीडन गॉटलैंड आईलैंड ने. इसकी वजह थी लोगों का ध्यान पानी की कमी की ओर खींचना. इसके जरिए ये संस्था इस बात पर जोर डालना चाहती है कि, ये इलाका लगातार सूखे का शिकार है और पानी की आपूर्ति बड़ी मुश्किल बनती जा रही है. ऐसे में हरे भरे बगीचे रखना मुश्किल है. द फॉल्ट इन अवर स्टार्स और एचबीओ टीवी की बिग लिटिल लाइज सिरीज में लीड रोल में दिखीं अमेरिकन एक्ट्रेस Shailene Woodley भी इस कॉन्टेस्ट को सपोर्ट करती हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi University Election 2025 में ABVP की Hat-Trick | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail