दुनिया की सबसे लंबी औरत से मिली सबसे चौड़े मुंह वाली औरत, जानें इनसे जुड़े ये दिलचस्प फैक्ट

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में Rumeysa Gelgi दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं. जिनकी हाइट है 7 फीट 0.7 इंच. Rumeysa Gelgi ने खुद से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प जानकारी शेयर की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की डॉक्यूमेंट्री Rumeysa वॉकिंग टॉल में.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुनिया की सबसे लंबी औरत से मिली सबसे चौड़े मुंह वाली औरत

कोई बच्चा पैदा होता है तो सामान्य तौर पर उसका वजन होता है. ढाई किलो से लेकर तीन किलो और ज्यादा हुआ तो साढ़े  तीन किलो. और, लंबाई एक फुट या उसके आसपास. लेकिन दुनिया की सबसे लंबी औरत इन दोनों पैमानों से कहीं ज्यादा आगे थीं, जो पैदा ही तकरीबन दो फीट की हाइट के साथ हुईं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में Rumeysa Gelgi दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं. जिनकी हाइट है 7 फीट 0.7 इंच. Rumeysa Gelgi ने खुद से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प जानकारी शेयर की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की डॉक्यूमेंट्री Rumeysa वॉकिंग टॉल में. 

जन्म के समय लंबाई

Rumeysa Gelgi का इंटरव्यू लिया वाइडेस्ट माउथ का रिकॉर्ड रखने वाली Samantha Ramsdell ने. दोनों रिकॉर्ड होल्डर जब मिली तो दोनों ने बहुत सी बातें कीं. इस बातचीत में Rumeysa Gelgi ने बताया कि वो जब पैदा हुईं थीं तब ही उनकी हाइट 1 फीट 9 इंच थी यानी तकरीबन दो फीट. उनका वजन भी कुछ कम नहीं था. पैदाइश के समय उनका जन्म 5.9 किलो था. दिलचस्प बात ये है कि उनका इंटरव्यू लेने वाली Samantha Ramsdelll के नाम सबसे चौड़े मुंह के साथ साथ सबसे बड़े माउथपेज वाली महिला का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस इंटरव्यू के दौरान Rumeysa Gelgi की मम्मी भी दोनों महिलाओं के बीच खड़ी दिख रही हैं. इसी बीच Rumeysa Gelgi बताती हैं कि उन्हें लोग बिग बेबी कहा करते थे. इसी बीच जन्म के समय की Rumeysa Gelgi की हाइट और वजन सुनकर Ramsdell हैरान रह गईं.

Advertisement

इस बीमारी की वजह से बढ़ी हाइट

Rumeysa Gelgi का जन्म, इतने लंबे कद और वजन के बावजूद नॉर्मल डिलिवरी से ही हुआ. जिन्हें अब टॉलेस्ट वूमेन लिविंग का खिताब मिला है. उन्हें Weaver सिंड्रोम नाम की बीमारी है. जिसकी वजह से उनकी ग्रोथ तेजी से बढ़ी और बोन मेच्योरेशन में दिक्कत आने लगी. जिस वजह से उनकी हाइट बढ़ती चली गई.

Advertisement
Topics mentioned in this article