सिर्फ इस वजह से इस YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा का पूरा 'शहर' क्या आपने देखा..

YouTuber MrBeast: इंटरनेट पर इन दिनों एक 'मिनी शहर' चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे एक यूट्यूबर ने बनवाया है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि, इसे बनाने में उन्होंने 119 करोड़ खर्च किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

World's Biggest YouTuber MrBeast:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 'शहर' चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. इस 'शहर' की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, एक यूट्यूबर ने 119 करोड़ रुपये खर्च कर के एक पूरा का पूरा 'शहर' ही बनवा डाला. दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट बहुत जल्द ही एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जो कि 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि, इस शो के लिए उन्होंने 119 करोड़ खर्च करके एक मिनी शहर ही बनवा डाला है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

गजब:- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, जहां एक साथ रहते हैं 20 हजार लोग, देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर (MrBeast 14 Million Dollar City)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिमी स्टीफन डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं, जो कि अमेरिका के कंसास के रहने वाले हैं. बता दें कि यूट्यूब चैनल पर अब तक उनके 335 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बनाते हैं. बहुत जल्ह ही वह अपने नए रियलिटी शो का ऐलान करने वाले हैं, जिसका नाम उन्होंने 'बीस्ट गेम्स' रखा है. बताया जा रहा है कि रियलिटी शो 'बीस्ट गेम्स' 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं. इस शो के लिए स्टीफन डोनाल्डसन ने एक स्पेशल सेट तैयार किया है, जो कि टोरंटो में है. शो के लिए बनाया गया ये सेट किसी मिनी सिटी से कम नहीं है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

Advertisement

गजब:- इस सब्जी ने बना दिया दुनिया का सबसे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देख लोग बोले- यह कद्दू है या बैंगन

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

गजब:- नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े

Advertisement

शो बनाने में कितना हुआ खर्च (New Reality Show Beast Games)

बताया जा रहा है कि, इस शो के सेट को बनाने में 14 मिलियन डॉलर यानि की लगभग 119 करोड़ रुपये लगाए गए हैं. अब इस शो के सेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. इंटरनेट पर वायरल इन फोटोज को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सिर्फ 25 मिनट के वीडियो के लिए पानी की तरह पैसे बहाना ठीक नहीं है. यूजर के इस कमेंट पर जवाब देते हुए मिस्टर बीस्ट ने लिखा है कि, यह महज 25 मिनट का वीडियो नहीं, बल्कि पूरे 10 एपिसोड का एक शो है, जिसे आप अगले हफ्ते से अमेजन प्राइम पर देखने वाले हैं. एक इंटरव्यू के मुताबिक, शो को बनाने में  कुल 100 मिलियन डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं. 

ये भी देखें:-पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu: हड्डी के Hospital में लगी आग, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग झुलसे | Breaking News