Delhi Metro fight Video Over Seat: देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो में जैसे-जैसे यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पैसेंजर के बीच सीट को लेकर झगड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली मेट्रो से आए दिन पैसेंजर के बीच लड़ाई-झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह झगड़े ना सिर्फ पुरुष पैसेंजर के बीच हो रहे हैं, बल्कि महिला कोच में भी महिलाओं के बीच सीट को लेकर घमासान देखा जा रहा है. अब दिल्ली मेट्रो के महिला कोच से दो महिला पैसेंजर के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सामने आया है. मेट्रो से अक्सर डांस और कपल के इंटीमेट होने के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार महिला फाइट के इस वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है.
सीट पर भिड़ी दो महिलाएं (Delhi Metro fight Over Seat)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दो महिला पैसेंजर सीट पर लड़ती झगड़ती दिख रही हैं. इसमें एक महिला पैसेंजर ने दूसरी से महिला से कहा कि आजा मेरी गोद में बैठ जा, जिसके बाद इन दोनों महिला पैसेंजर में हाथापाई हो गई और सीट पर बैठी महिला ने दूसरी महिला को बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं, बाकी महिला पैसेंजर ने इन्हें छुड़ाने की कोशिश भी नहीं की. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और तकरीबन साढ़े पांच हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग अपने-अपने कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
देखें Video:
महिला की लड़ाई पर लोगों ने क्या बोला (Two Women Passengers fight Inside Delhi Metro)
दिल्ली मेट्रो में दो महिला पैसेंजर की लड़ाई के इस वीडियो पर एक यूजर लिखा है, 'मुझे लगता है कि उसका गुस्सा जायज था, कई महिलाएं कभी-कभी बिना पूछे ही अजनबियों के बीच में घुसने की कोशिश करती हैं, यह किसी के लिए भी कंफर्टेबल नहीं है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मुझे लगता है, यह चिंता का विषय है, लोगों को एक-दूसरे पर शारीरिक हमला नहीं करना चाहिए'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'हर कोई इतना निराश है कि वे थोड़ी सी ऊंच-नीच बर्दाश्त नहीं कर पाते और तुरंत आक्रामक हो जाते हैं, अशिक्षित व्यवहार, जीरो सिविक सेंस, वेस्टर्न पहनने से आपकी भाषा और व्यवहार में सुधार नहीं हो सकता, बेशर्म'. चौथा यूजर लिखता है, 'मुझे लगता है कि कभी-कभी यह एक अधिकार की तरह होता है, हर कोई काम से वापस आ रहा है और हर कोई थका हुआ है'. बता दें, दिल्ली मेट्रो से रोजाना लड़ाई के साथ-साथ अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं.