Indian Railways Viral News: इंटरनेट पर इन दिनों लाल साड़ी पहनी एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रेन के फर्श पर बैठकर सफर करती नजर आ रही है. लाल जोड़े में फर्श पर बैठी इस महिला की वायरल तस्वीर को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपनी राय दे रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे से जुड़े ऐसे कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिन्होंने पब्लिक का खूब ध्यान खींचा है. यूं तो फेस्टिव सीजन में ऐसी तस्वीर वायरल होती ही रहती हैं, जिनमें भारी भीड़ के चक्कर में कई बार सीट की मारा-मारी देखने को मिलती रहती है.
क्यों वायरल हो रहा है पोस्ट
यूं तो अपनी विविधता और विशालकाय नेटवर्क के लिए वर्ल्ड फेमस भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. ये सफर कई बार लोगों के लिए बेहद यादगार साबित होता है, तो कई बार बुरे सपने की तरह याद रह जाता है. अक्सर लोग अपने सफर से जुड़े इन पलों को सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ भी साझा करते हैं, जिनपर पल भर में लोगों की प्रतिक्रियाओं का तांता लग जाता है. कभी कोई यात्री सीट न मिलने पर जुगाड़ से कोच में अपनी खुद की सीट कर लेता है, तो कभी कोई अपने अतरंगी अंदाज से लोगों का ध्यान खींच लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों सामने आ रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन कोच के दरवाजे से सिर सटाए फर्श पर बैठकर सोती नजर आ रही है.
यहां देखें पोस्ट
रेलवे सेवा ने कही ये बात
वायरल हो रही इस तस्वीर पर जहां कुछ लोग मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग रेलवे की सुविधाओं पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को @Chaotic_mind99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसी के साथ ही इस पोस्ट को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव @AshwiniVaishnaw को भी टैग करते हुए लिखा गया है, 'थैंक्यू अश्विनी जी, आज आपके कारण ही मेरी पत्नी को ट्रेन की यह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल रही हैं. मैं हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा.' इस पोस्ट को अब तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 27 हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. वहीं इस पोस्ट पर रेलवे सेवा @RailwaySeva ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, 'हम अब भी जानकारी (मोबाइल, पीएनआर या ट्रेन नंबर) का इंतजार कर रहे हैं, ताकि शिकायत दर्ज कर जल्द से जल्द उसका समाधान कर सकें.'
ये भी देखें:- ब्लाउज और जींस पहन मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का