Viral Roti Printer Video: भारत में दिमाग के जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. यहां हर गली-मुहल्ले में कोई न कोई ऐसा 'जुगाड़ू जीनियस' बैठा है, जो सामान्य चीजों से असामान्य काम कर दिखाता है. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें एक महिला ने प्रिंटर से रोटियां बना डालीं. जी हां, आपने सही पढ़ा...प्रिंटिंग मशीन से रोटियां. अब तक आपने उस मशीन से सिर्फ डॉक्यूमेंट, फोटो या पेपर प्रिंट होते देखे होंगे, लेकिन इस वायरल वीडियो ने सबकी सोच को हिला कर रख दिया है.
दीदी ने प्रिंटर से बना डाली रोटी (Woman prints roti from machine)
वीडियो में दिखता है कि एक महिला आटे की लोई को प्रिंटर में रखती है, मशीन का बटन दबाती है और चमत्कार सा होता है. प्रिंटर से एक के बाद एक गोल-गोल रोटियां निकलने लगती हैं. ना बेलन की जरूरत, ना तवे की. बस एक क्लिक और तैयार है परफेक्ट शेप वाली रोटी. हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये वीडियो असली है या एडिटिंग का कमाल, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यहां देखें वीडियो
देसी जुगाड़ देख हिल गया इंटरनेट (Indian jugaad viral clip)
यूज़र्स के मजेदार रिएक्शन भी वीडियो को और दिलचस्प बना रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, बंदी में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. दूसरे ने कमेंट किया, ये सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है. तीसरे यूज़र ने कहा, ऐसे आविष्कार होते रहे तो विज्ञान खुद सोच में पड़ जाएगा. कुछ लोगों को ये वीडियो देसी टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी का मज़ाक भी लग सकता है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय जुगाड़ दुनिया में अपनी मिसाल कायम कर रहा है. ये वीडियो सिर्फ हंसाने या चौंकाने वाला नहीं है, ये उस सोच का नतीजा है जहां इंसान रोज़मर्रा की कठिनाइयों को हल करने के लिए आउट-ऑफ-द-बॉक्स आइडिया लाता हैय चाहे वो सच हो या मज़ाक, लेकिन ये वीडियो साबित करता है कि भारत की कल्पनाशक्ति की कोई सीमा नहीं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा