Tiger Standing Outside Door Shocking Video: सोचिए क्या हो जब आपके घर के दरवाजे पर कोई दस्तक दे और खटखटाने के बाद भी जब कोई दरवाजा न खोले, फिर जब हल्का सा दरवाजे पर धक्का दे और जैसे ही हल्का का दरवाजा खुले तो सामने टाइगर की आंखें आपको घूरती हुई नजर आएं, तो यकीनन ये किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यही खौफनाक मंजर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी सांसें अटक जाएं. वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को इसी खौफनाक सिचुएशन की कल्पना करने पर मजबूर कर दिया है. देखें वीडियो.
दरवाजा खोलते ही सामने आ गया बाघ (woman opened door to find tiger)
जब सामने अचानक खूंखार टाइगर आ जाए, तो यकीनन किसी की भी इंसान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो सकती है. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है, जिसकी आपने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी, लेकिन यह सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला दरवाजे में चाबी घुमाती है और जैसे ही दरवाजा खुलता है तो सामने विशाल टाइगर खड़ा नजर आता है. इन कुछ सेकंड्स तक दोनों एक-दूसरे को घूरते नजर आते हैं. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, महिला की सांसें अटक ही गई होंगी. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि, खूंखार शिकारी को सामने देखकर महिला झट से दरवाजा बंद कर देती है.
यहां देखें वीडियो
वायरल VIDEO ने उड़ाए होश (Woman opens door sees tiger)
रूह कांप देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कल्पना कीजिए कि आप अपना दरवाजा खोलते हैं और यह देखते हैं...आप क्या करेंगे?' महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, अगर मैं वहां होता तो डर के मारे हिल भी नहीं पाता. दूसरे यूजर ने लिखा, ये कोई पालतू टाइगर हो सकता है? यह तो काफी शांत लग रहा है. तीसरे यूजर ने जवाब दिया कि...नहीं, ये टाइगर जंगली ही है, इसकी आंखों में शिकार करने की चमक साफ दिख रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग महिला की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर