बढ़ते तापमान का असर इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. हम में से कई लोग अपने घरों के बाहर या छतों पर पानी का कटोरा रखकर गर्मी के दौरान जानवरों की मदद करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ दिखाते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर दिल जीत रहा है. वीडियो में एक महिला एक प्यासी गिलहरी को बोतल से पानी पीने में मदद करती दिख रही है.
इसे बुइटेन्गेबिडेन ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया है, "हाइड्रेटेड रहें."
देखें Video:
ये वीडियो ट्विटर पर 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने अपने पालतू जानवरों के वीडियो भी शेयर किए. पोस्ट को अब तक 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने री-ट्वीट किया है.
एक यूजर ने लिखा, "यह आपको कितना अच्छा लगेगा... शेयर करना केयरिंग है." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेचारी बहुत प्यासी थी." तीसरे ने लिखा, "और उन छोटे लोगों को भी हाइड्रेटेड रखें."
Buitengebieden द्वारा शेयर किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल करते हैं. ये पेज अक्सर जानवरों के मजेदार और प्यारे वीडियो शेयर करने के लिए जाना जाता है. लोगों को भी इसके वीडियो काफी पसंद आते हैं.
उदयपुर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, जांच के लिए NIA की टीम रवाना