पति की हत्या के बाद महिला ने डांस करते हुए बनाया वीडियो, लोगों ने कहा- वो पति था तुम्हारा!

ट्विटर पर इस वीडियो 52 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके कहा- मुझे नहीं पता कि लोग क्यों ऐसा करते हैं. मौत पर भी लोग नाचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया के जमाने में कई बार लोग लोकप्रियता के लिए हद पार कर देते हैं. उन्हें पता ही नहीं होता है कि कब क्या करना चाहिए. टिक-टॉक, रील्स और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स ने तो लोगों को और भी परेशान कर रखा है. इन वीडियोज़ को बनान के कारण लोग मानवता को भूल चुके हैं. 30 सेकंड्स के वीडियो के लिए लोग कई बार अपनी जान भी गंवा देते हैं. एंटरनमेंट प्लेटफॉर्म को लोगों ने काफी सीरियस प्लेटफॉर्म बना दिया है.

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बचकाना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला डांस कर रही है. वो डांस करते हुए लोगों को मैसेज भी दे रही है. 

दरअसल, 2014 में जेसिका अयर्स के पति की हत्या हो गई थी. हत्या से तीन दिन पहले जेसिका ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. जेसिका टिक टॉक पर द सिंगिंग विडो के नाम से वीडियो पोस्ट करती है.

वीडियो देखें

अभी हाल ही में जेसिका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि जेसिका अपने पति की मौत की कहानी को डांस करते हुए बयां कर रही है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर लोग जेसिका को लताड़ रहे हैं और कह रहे हैं- कम से कम मौत का सम्मान तो करती. वहीं एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पति की इज्जत करो, तमाशा नहीं बनाओ.

ट्विटर पर इस वीडियो 52 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके कहा- मुझे नहीं पता कि लोग क्यों ऐसा करते हैं. मौत पर भी लोग नाचते हैं.

महबूब स्टूडियो में स्पॉट हुए सैफ अली खान, कैमरे पर दिए पोज

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान