महिला ने मटन कीमा के साथ बनाया ऐसा वनीला केक, देख भड़क उठे लोग, बोले- ये तो टॉर्चर है

इस मटन कीमा केक का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. लोग ऐसे कॉम्बिनेशन्स को कभी ट्राई न करने की सलाह दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मटन कीमा केक का मेकिंग प्रोसेस देख हैरत में पड़े लोग.

आजकल सोशल मीडिया पर अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन पेश कर लोग वायरल होने की होड़ में लगे हुए हैं. कभी कोई मैगी के साथ आइसक्रीम, तो कभी कोई चाय में कोला मिला रहा है. एक महिला तो इन सब से भी आगे निकल गई है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला ने एक ऐसा केक बनाया है, जिसे देखकर केक के शौकीन भी हैरान हैं. दरअसल, महिला ने मटन कीमा के साथ केक बना दिया. इस मटन कीमा केक का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. लोग ऐसे कॉम्बिनेशन्स को कभी ट्राई न करने की सलाह दे रहे हैं.

कीमा और क्रीम का कॉम्बिनेशन (Mutton Keema Cake)

विधू सिंह नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में महिला केक बनाती नजर आ रही है, लेकिन इस केक मेकिंग प्रोसेस को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वह सबसे पहले कुकर में मटन कीमा पकाती है. इसके बाद ब्रेड को कई लेयर्स में काटती है. वह पहले ब्रेड का पहला लेयर रखती है. उसके बाद मटन कीमा की एक लेयर लगाती है. ऊपर ढेर सारा क्रीम लगाती है और फिर ब्रेड और कीमा लगाती है. इस तरह वह क्रीम और कीमा के साथ केक तैयार कर देती है. हद तो तब हो जाती है जब वह मसालों और धनिया पत्ती से केक को गार्निश करती है. क्या आपने इससे पहले मटन कीमा केक देखा था, अगर आपका जवाब न है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है.  

यहां देखें वीडियो

मटन कीमा केक का वीडियो वायरल (Mutton Keema Cake Viral Video)

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 34 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग इस कॉम्बिनेशन को सेहत के लिए हानिकारक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह सबसे खराब कॉम्बिनेश है. इस प्रकार के वीडियो से अपना वैल्यू कम न करें.' दूसरे ने लिखा, 'छी, ऐसा एक्सपेरिमेंट मत करो बहन, देखकर उल्टी आ रही है.' वहीं एक ने लिखा, 'इससे अच्छा आप ब्रेड बन लगा लेती, क्रीम लगाकर खराब कर दिया.'

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Top News: PM Modi In China | Uttarakhand Landslide | Amit Shah | Rahul Gandhi| Tej Pratap | MS Dhoni