Bumble Match Viral Story : डिजिटल युग में ऑनलाइन सच्चा प्यार पाना और अच्छे लोगों से मिलना थोड़ा मुश्किल लगता है. हालांकि, एक महिला की मुलाकात ऑनलाइन एक ऐसे शख्स से हुई, जिसने न सिर्फ उसके दर्द को समझा, बल्कि सच में उसकी दवा भी बताई. महिला ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह सब एक ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट यानी हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ मैच से शुरू हुआ. जब महिला ने कंधे और गर्दन के दर्द से पीड़ित होने का जिक्र किया, तो वह सिर्फ दवा लिखने तक ही नहीं रुका. इस दयालु डॉक्टर ने ऐसे एडवाइस भी दिए जिससे भविष्य में महिला को इस तरह की दिक्कत न हो.
महिला ने डॉक्टर के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. प्रिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'टैब मोबिज़ॉक्स 1-0-0 x 7 दिन (भोजन के बाद) लें. टैब पैन-40 मिलीग्राम 1-0-0 x 7 दिन (भोजन से पहले) लें.' इसके अतिरिक्त, उन्होंने उसके लिए 'ऑइंटमेंट फ्लेक्साबेंज़' की सिफारिश की और उसे इसे रगड़ने के बजाय एक परत में लगाने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने एडवाइज किया कि 'हॉट पैक भी लगाएं. पोस्चर का ध्यान रखें.'
आर्थोपेडिक विशेषज्ञ के साथ चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए, एक्स पर सानिया धवन ने लिखा, 'बम्बल पर एक ऑर्थो डॉक्टर से मुलाकात हुई और अचानक उन्हें बताया कि, मुझे गर्दन और कंधे में दर्द हो रहा है. उन्होंने मुझसे इसके बारे में कुछ सवाल पूछे और फिर मुझे लिखा प्रिस्क्रिप्शन, यह बहुत प्यारा है.'
पोस्ट यहां देखें:
पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और प्लेटफॉर्म पर इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया. एक यूजर ने लिखा, 'पहली तारीख: फिजिकल थेरेपी उपहार: रेजिस्टेंस बैंड, फोम रोलर, गर्म और ठंडा पैक. सुरक्षा के लिए सेटिंग काफी सार्वजनिक होगी (अस्पताल या प्रैक्टिसिंग क्लिनिक), एक-दूसरे को जानने के लिए काफी निजी. एकदम सही पेशा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी हड्डियों के माध्यम से आपके दिल तक पहुंचना.' तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, 'मुझे पसंद है कि कैसे पैन 40 हर नुस्खे में अपना रास्ता खोज लेता है. यह दवा की दुनिया के लिए रत्नों की तरह है.'
यह भी देखिए: Rajasthan: घुड़सवारों ने रेगिस्तान में किया सबसे लंबा सफ़र, India Book of Records में दर्ज